Grammy Awards 2024 में बजा भारत का डंका

शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने मारी बाजी

0

Grammy Awards 2024: रविवार को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया . इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने बड़ी जीत हासिल की है. इस दौरान टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे कई ग्रैमी अवॉर्ड्स हासिल किये. वहीं, भारतीय संगीतकारों का 2024 के ग्रैमी अवार्ड्स में भी दबदबा देखने को मिला है.0ये पुरस्कार शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, जाकिर हुसैन ने अपने नाम किया है. वहीं बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ अपना दूसरा ग्रैमी जीता है, जिसके बाद रिकी केज ने इसके बाद भारतीय सिंगर को उनकी जीत पर बधाई दी है।

ट्रेवर नोआ ने चौथी बार ग्रैमी अवार्डस को किया होस्ट

ग्रैमी अवॉर्ड्स को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर भी कहा जाता है. गायिका टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने रविवार (भारत में सोमवार) को लॉस एंजिल्स में हुए 66 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में कई ग्रैमी अवॉर्ड जीते. गायिका माइली साइरस ने अपनी पहली ग्रैमी पुरस्कार जीता है. इस साल एसजेडए 9 नामांकन के साथ सर्वश्रेष्ठ रहे है. कलाकारों को संयुक्त राज्य अमेरिका की रिकॉर्डिंग एकेडमी द्वारा ग्रैमी पुरस्कार दिया जाता है, जो संगीत उद्योग में उत्कृष्ट काम करते हैं, फेमस कॉमेडी एक्टर ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवार्ड्स को लगातार चौथी बार होस्ट किया.

शंकर महादेवन ने ग्रैमी अवॉर्ड वाइफ को किया डेडिकेट

अवार्ड्स लेते हुए शंकर महादेवन ने कहा कि, ‘थैंक यू गॉड, फैमिली, फ्रेंड्स और भारत…हमें देश पर गर्व है. आखिर में लेकिन सबसे अहम मैं अपना ये अवॉर्ड अपनी वाइफ को डेडिकेट करना चाहूंगा, जिसके लिए गाने की हर स्वर डेडिकेटेड है.लव यू.

Also Read: Ira Khan और Nupur के हनीमून फोटोज वायरल, बिकनी में आई नजर…

यह रही विजेताओं की लिस्ट

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस : माइली साइरस (फ्लावर)

बेस्ट एल्बम : एसजेडए (SOS)

बेस्ट परफॉर्मेंस : कोको जोन्स (आईसीयू)

रैप एल्बम : किलर माइक (माइकल)

बेस्ट अफ्रीकी म्यूजिक परफॉर्मेंस : टायला (वाटर)

पॉप डुओ / ग्रुप परफॉर्मेंस : एसजेडए, फोबे ब्रिजर्स (घोस्ट इन द मशीन)

म्यूजिक वीडियो : द बीटल्स, जोनाथन क्लाइड, एम कूपर (आई एम ओनली स्लीपिंग)

ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस : जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)

अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम : बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)

ग्लोबल म्यूजिक एल्बम : शंकर महादेवन (शक्ति – द मोमेंट)

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन-क्लासिकल : जैक एंटोनॉफ

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, क्लासिकल : ऐलेन मार्टोन

बेस्ट इंजीनियर्ड एल्बम, क्लासिकल : रिकार्डो मुटी और सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा

बेस्ट ब्लूग्रास एल्बम : मौली टर्टल और गोल्डन हाईवे (सिटी ऑफ गोल्ड)

बेस्ट कंटेम्परेरी इन्स्ट्रमेंटल एल्बम : बेला फेक, जाकिर हुसैन, एडगर मेयर, राकेश चौरसिया (एज वी स्पीक)

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस एल्बम : बिली चिल्ड्स (द विंड ऑफ चेंज)

बेस्ट जैज परफॉर्मेंस : समारा जॉय (टाइट)

बेस्ट प्रगतिशील आर एंड बी एल्बम : एसजेडए (एसओएस)

बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस : जैच ब्रायन, केसी मसग्रेव्स (आई रिमेंबर एवरीथिंग)

बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस : बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)

बेस्ट मेटल परफॉर्मेंस : मेटेलिका (72 सीजन्स)

बेस्ट रॉक सॉन्ग : बॉयजीनियस (नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ)

बेस्ट रॉक अल्बम : परमोर (दिस इज व्हाई)

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक परफॉर्मेंस : परमोर (दिस इज व्हाई)

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम : बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)

बेस्ट म्यूजिकल थिएटर एल्बम : सम लाइक इट हॉट

बेस्ट कॉमेडी एल्बम : डेव चैपल (व्हाट्स इन अ नेम)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More