Weather: प्रदेश में बदला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी…
वज्रपात और बारिश दोनों के आसार
Weather: प्रदेश में लगातार हो रही कड़ाके की ठंड ( COLD) के बीच निकली कड़ी धूप( sunshine) के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम (WEATHER) बदल गया है. जिसके चलते पिछले दो दिनों से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में तेज तो कई जिलों में बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग (IMD) के द्वारा जारी अनुमान के मुताबैक प्रदेश में आज भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. कहा जा रहा है कि अभी तक की बारिश फसलों के लिए मुफीद है यदि तेज बारिश होती है तो फसलों को नुकसान हो सकता है.
राजधानी समेत कई जिलों में हुई बारिश-
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई. वहीँ, विभाग के मुताबैक आज भी प्रदेश में बारिश और बदली रहने की संभावना है. विभाग ने आज फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश की प्रबल संभावना जताई है जबकि आगरा में वज्रपात और बारिश दोनों के आसार हैं.
फसलों के लिए अमृत है बारिश-
चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्विधालय के कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह का कहना है कि यदि ओले नहीं गिरते है तो यह बारिश वर्तमान की सभी फसलों के लिए लाभदायक होगी. पिछड़ी प्रजातियों की राई व सरसों के लिए कुछ नुकसान हो सकता है. वहीँ यदि ओले पड़ते है तो ओले पड़ते हैं तो यह काफी नुकसानदायक स्थिति होगी.
गेंहू के लिए वरदान, आलू के लिए अभिशाप
प्रदेश में अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते मौसम का असर फसलों पर भी पड़ा है. लखनऊ के जिला कृषि अधिकारी टीबी सिंह के अनुसार यह बारिश गेंहू की फसल के लिए वरदान बनकर आई है,जबकि दलहन और तिलहन के फसल के लिए भी यह बारिश ज्यादा नुकसान देने वाली नहीं है। अधिक बारिश होने पर ये फसल प्रभावित होंगी.वहीँ, आलू के लिए यह बारिश अभिशाप है.
Horoscope 5 February 2024: तुला, मेष समेत इन राशियों को मिलेगा मंगल गोचर का लाभ
वेस्ट यूपी में दिखा असर-
बेमौसम हुई बारिश का असर सबसे ज्यादा वेस्ट यूपी में देखने को मिला. रविवार को मुरादाबाद में तड़के ही बूंदाबांदी हुई, लेकिन इसके बाद धूप निकली. दिन में कई बार बादल छाए, लेकिन बरसात नहीं हुई.अलीगढ़ में सुबह हुई बरसात से मौसम बदल गया. दिनभर बादल छाए रहे लेकिन धूप नहीं निकली.
आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इसी तरह का मौसम सोमवार को भी रह सकता है. लखनऊ व आसपास के जिलों में रविवार सुबह से तो बारिश हुई इसके अलावा सोमवार की सुबह भी बूंदाबांदी हुई. आज दिनभर मौसम के इस तरह बने रहने के आसार हैं.
इन जिलों में छाये रहेंगें बदल-
विभाग के मुताबिक, जिन जिलों में आज बादल छाए रहेंगें और इस दौरान हलकी बारिश हो सकती है वो जिलें है- अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली,सीतापुर व अंबेडकरनगर है.