BHARAT JODO NYAY YATRA पर अखिलेश, कहा- हमें निमंत्रण ही …

लोस चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की रायशुमारी के बीच आया बयान

0

UP: देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज कस दिया. उन्होंने मीडिया के पूछे गये सवाल के जवाब में कहाकि कई बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं. लेकिन हमें निमंत्रण ही नहीं मिलता.
गौरतलब है कि देश में आगामी अप्रैल- मई में होनेवाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रायशुमारी चल रही है.

इसी बीच प्रदेश में मुख्य रूप से मजबूत और इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 और RLD को 7 सीटें देने का एलान किया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.

सीट शेयरिंग की बातचीत के बीच सपा ने की सूची जारी

इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत के बीच सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सपा की ओर से जारी सूची में PDA पर जोर दिया गया है. इसमें 11 OBC, 1 दलित, मुस्लिम, ठाकुर, टंडन और खत्री शामिल है. वहीं 11 OBC में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल जाती से है.

अखिलेश के बयान पर जयराम नरेश का जवाब

अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विस्तृत रूट और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. एक-दो दिन में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसके बाद इसे राज्य में INDIA गठबंधन के घटक दलों के साथ साझा किया जाएगा. उनका भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेना INDIA गठबंधन को और मज़बूत करेगा. 16 फ़रवरी की दोपहर को यात्रा के यूपी में प्रवेश करने की उम्मीद है.

PM मोदी के बाद रक्षामंत्री से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम

गठबंधन ही देगा NDA को मात

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद से अखिलेश लगातार BJP पर हमलावर है. उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि कोई है तो इंडिया गठबंधन ही ही NDA को मात दे पायेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More