Assam: गरम तेवर के नरम अंदाज, बिस्वा ने मदरसा के बच्चों पर लुटाया प्यार
बच्चों को कराई हेलीकॉप्टर की सवारी
Assam: एक तरफ जहां देश बड़े राजनीतिक दल धर्म और जाति की राजनीति कर अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगे हैं, वहीं इस माहौल में एक ऐसा विडियो सामने आया है जो ऐसे दलों को एकता और स्नेह का बड़ा संदेश देने वाला है. दरअसल, अपने तीखे बयानबाजी को लेकर मशहूर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बीते शुक्रवार को एक विडियो सामने आया है. इसमें उनका काफी नरम व स्नेहप्रिय अंदाज देखने को मिल रहा है.
इस वीडियो में वह एक मदरसे के बच्चों से मिलते और असमिया भाषा में बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान वे बच्चों से सामान्य से सवाल करते हैं, जिनका बच्चे बड़े समझदारी से जवाब दे रहे हैं. इसी बीच वे एक सवाल करते हैं कि क्या बच्चे हेलिकॉप्टर देखना चाहते हैं ? ऐसे में जब बच्चे हेलिकॉप्टर देखने की इच्छा जताते हैं तो, वे बच्चों को अपने हेलिकॉप्टर के अंदर बैठाते हैं और बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
सीएम ने बातचीत में बच्चों से किए ये सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को बिस्वा के आधिकारिक एक्स अकाउंट के साझा किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ”आज काज़ीरंगा के निकट, छात्रों से बातचीत हुई. उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह ऐसे स्कूल में पढ़े, जहां से पढ़ाई कर वह खुद हेलिकॉप्टर में सफ़र कर आसमान छू सके.”
आज काज़ीरंगा के निकट, छात्रों से बातचीत हुई।
उन्हें प्रोत्साहित किया कि वह ऐसे स्कूल में पढ़े, जहां से पढ़ाई कर वह खुद हेलिकॉप्टर में सफ़र कर असमान छू सके। pic.twitter.com/tcrZDIaMk1
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 2, 2024
इस वीडियो की शुरुआत में हेमंत बच्चों से पूछते हैं कि, वह कहां पढ़ते हैं, तो वे जवाब देते हैं कि मदरसे में पढ़ते हैं. आपको मदरसे में पढ़ने के लिए सबको कौन भेजता है और आप कहां से आते हैं ? मुख्यमंत्री फिर बच्चों से पूछते हैं कि जहां वे पढ़ रहे हैं, मदरसा कौन खोला था ? बच्चों ने जवाब दिया, हरमोती. वीडियो में मुख्यमंत्री बच्चों से एक के बाद एक सवाल पूछ रहे हैं.
”मैं चाहता हूं बच्चें मदरसा न जाएं”
असम के सीएम बिस्वा राज्य के मदरसों को लेकर आए दिन बोलते नजर आते हैं. इतना ही नहीं वे राज्य में मदरसों को बंद करने की मुहिम भी चला रहे हैं. वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि मैं 600 मदरसा बंद कर चुका हूं और आगे 300 मदरसे बंद करने वाले हैं”
Also Read: PM Modi Visit: दो दिवसीय ओडिसा- असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
इसके साथ ही बीते साल एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम बिस्वा ने कहा था कि, वह वोट बैंक की राजनीति इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें आम जनता के विकास से मतलब है. बिस्वा ने कहा, “मुझे वोट मत दीजिए, मुझे अगले 10 वर्षों में अपने क्षेत्रों का विकास करने दीजिए. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि बाल विवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी. बच्चों का मदरसा जाना बंद हो जाए. बच्चे मदरसों की बजाय कॉलेजों में जाएं. मैं विशेष रूप से मुस्लिम बेटियों के लिए सात कॉलेजों का उद्घाटन करने जा रहा हूं.”