Weather Update: मौसम ने बदला करवट, कई जिलों में बरसा पानी

0

Weather Update: प्रदेश में पढ़ रही कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल लिया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो मौसम इस तरह से बदला है मानव जैसे बारिश का दौर चल पड़ा है जनवरी के आखिरी दिन यानी बुधवार को शाम होते-होते ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई.

बारिश से हुआ फरवरी का स्वागत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी के पहले ही दिन बारिश के साथ हुई मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश के साथ ओले पड़ने के भी आसार हैं .इतना ही नहीं मौसम विभाग में यह भी जताया कि यहां सिलसिला आगामी 4 से 5 फरवरी तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो बीते दो से तीन दिनों में तीखी धूप की वजह से पुरवइया हवा बहने से पारा में लगातार चढ़ाव जारी रहा है जिससे थोड़ी सी बारिश के कारण ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलाव के चलते विभाग ने व्रजपात और बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल आदि शामिल है.

Also Read: Dastan-e-Uttar Pradesh: इन ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा उत्तर प्रदेश…

कल से नोएडा और गाजियाबाद में हो रही बारिश

मौसम में आए बदलाव के चलते कल यानी जनवरी माह के अंतिम दिन गाजियाबाद और नोएडा में जमकर मेघ बरसे. इतना ही नहीं देर रात बारिश के साथ ओले भी पड़े जिससे एक बार फिर राजधानी समेत आसपास के जिलों में फिर से ठंड का एहसास होने लगा है.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More