महज 6 साल की उम्र में दुनिया पर छा गए ‘निहाल’
एक कहावत है कि ‘पूत के पैर पालने’ में ही दिख जाते हैं, मतलब होनहार बच्चें बचपन से ही सबसे अलग होते हैं उनके विचार और काम सब बच्चों से अलग होते हैं। आज हम एक ऐसे ही बच्चे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी उम्र के हिसाब से आप जानकर चैंक जाएंगे कि इतना छोटा बच्चा और ये कारनामा।
4 साल की उम्र में शुरू कर दिया था खाना बनाना
कोच्ची के निहाल महज 6 साल के हैं और लाखाों रुपए महीना कमाते हैं। निहाल इस उम्र में यूट्यूब चैनल पर अपने खाने बनाने के लिए सेलिब्रिटी बन चुके हैं। इस चैनल के जरिए आज के समय में निहाल लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब निहाल 4 साल के थे तभी से वो खाना बनाने के बहुत शौकीन थे और अपनी मम्मी के साथ अक्सर किचन में गुजारा करते थे।
Also read : कभी इंजीनियरिंग हो गए थे फेल, आज फिल्म निर्माण में पूरे विश्व में फैला है नाम
फेसबुक पर डाला वीडियो
किचन में अपनी मां के साथ रहते हुए निहाल ने नई-नई रेसिपी बनाना सीख गए। एक दिन उनके पिता ने उनकी बनाई हुई रेसिपी का वीडियो पेसबुक पर शेयर किया तो काफी सराहना मिली। जिसके बाद उनके पिता ने यूट्यूब पर एक चैनल शुरू किया जिसका नाम रखा ‘किचाट्यूब’ जिसपर निहाल की वीडियो अपलोड किए जाने लगे।
फेसबुक ने उनके वीडियो का अधिकार खरीदा
फेसबुक के लिए टीवी विज्ञापन बनाने वाली एक कंपनी ने निहाल के इस वीडियो को देखकर उसके अधिकार को लेने की बात कही। इश अधिकार को फेसबुक ने 2000 डालर में में खरीदा। इसी के साथ निहाल सुर्खियों में आ गए। आप को जानकर हैरानी होगी कि अमेरिकन पॉपुलर शो एलेन डी जेनरेस शो में पुटटु नाम की रेसिपी के लिए निहाल को अवार्ड भी दिया गया।
2015 में शुरू हुआ था चैनल
इसके साथ उनकी लोकप्रियता पूरे विश्व भर में फैल गई।आज के समय में इस चैनल को 15 हजार से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं, आप को बता दें कि ये चैनल साल 2015 में शुरू किया गया था। एक 6 साल का बच्चा आज नई-नई रेसिपी बनाकर लोगों के बीच प्रशंसा बटोर रहा है। जिस उम्र में बच्चें खुद से कपड़े नहीं पहन सकते हैं उस उम्र में निहाल ऐसा कारनामा कर सबके लिए मिसाल बन चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)