Journalist Bharataria Passes Away: वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया का निधन, सीएम ने जताया शोक

0

Journalist Bharataria Passes Away: पत्रकारिता जगत से दुखद खबर सामने आई है. बीते रविवार को 57 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वहीं तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वह मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर के रहने वाले थे.

अस्पताल में वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. जानकारी पाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर औऱ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. खट्टर ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, ”उनका असमय चले जाना परिवार के लिए बड़ी क्षति है.”

खट्टर ने शोकाकुल परिजनों को दी सांत्वना

57 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया आकस्मिक निधन पर शोक जाहिर करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, ” उनका असमय साथ छोड़ देना समाज व परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

अनिज विज ने भी व्यक्त किया दुख

सीएम खट्टर के साथ – साथ हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, ”ज्ञानेंद्र भरतरिया का निधन पत्रकार जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. क्योंकि ज्ञानेंद्र भरतरिया पत्रकार जगत में सितारे के समान थे. ज्ञानेंद्र पत्रकार होने के नाते उनके निजी मित्र भी थे और उनका इस जगत से जाना उनके लिए एक पारिवारिक सदस्य के जाने जैसा है.”

इसके साथ ही अनिल विज ने पत्रकार के निधन पीड़ित परिवारों को राहत दी और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मीडिया से जुड़े कई संगठनों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. आपको बता दें कि देश के प्रसिद्ध पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया ने शनिवार की मध्य रात्रि नई दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब था. पत्रकार जगत में उनके निधन की खबर से शोक व्याप्त है.

Also Read: Antoinette Latouf: मशहूर पत्रकार को महंगा पड़ा विवादित पोस्ट, धोया नौकरी से हाथ

पांचजन्य के अलावा इन चैनल्स में रहे कार्यरत

गौरतलब है कि ज्ञानेंद्र भरतरिया ने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ए-टू-जेड चैनल के न्यूज़ हेड, एमएच-1 न्यूज़ चैनल के न्यूज़ हेड, प्रसार भारती में सलाहकार और वर्तमान में पांचजन्य के कार्यकारी संपादक रहे. इसके अलावा उन्होंने दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण में भी काम किया था. यही नहीं वे इंडिया टीवी नामक देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय समाचार चैनल में भी काम कर चुके थे. ज्ञानेंद्र भरतरिया अपने स्वभाव और कार्यशैली के कारण बहुत से केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनके अच्छे संबंध रहे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More