पूरा देश है गदगदः सुनील त्यागी
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हुआ भव्य आयोजन
अयोध्या में पीएम मोदी की अगुवाई में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सदियों से लोगों की चिरपरिचित आस पूरी होने से पूरे देश के लोग गदगद हैं. यह कहना है एमएलसी सुनील त्यागी का. एमएलसी सोमवार की शाम मिंट हाउस (नदेसर) स्थित दुनिया में अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थल परिसर में आयोजित दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम के बाद बोल रहे थे.
Also Read : Ram Temple Donation: जानें कौन है राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर ?
उन्होंने कहा कि आज उन्हें यह सौभाग्य मिला है कि अपने जीते जी उन्होंने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्क्रम को देखा. उन्होंने काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह का आभार जताया कि उनके नेतृत्व में आयोजित इस दीपदान कार्यक्रम का वह हिस्सा बन सके. वहीं काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पूरे काशी क्षेत्र के लोग इस दीपावली आयोजन में भागीदार बनकर अपने को धन्य मान रहे हैं.
सुंदर कांड के बाद हुआ सोहर गान
इसके पूर्व सुबह अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान धर्मेन्द्र सिंह के कार्यालय के नीचे सुंदर कांड का आयोजन हुआ. इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया. इस दौरान प्रमु श्री राम के गुणगान से संबंधित गीतों ने माहौल को राममय बना दिया. इस मौके पर धर्मेद्र सिंह ने सुंदर कांड के बाद सोहर संग चैती गाकर लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने कहा कि वर्षों की तपस्या के बाद रामलला का यह स्परूप देख इस तरह प्रतीत हो रहा है जैसे घर में पुत्र के जन्म के बाद उसके पालक को खुशी होती है. इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मधुकर पांडेय, नागेंद्र रघुवंशी, डा. अशोक राय, सभासद राजेंद्र यादव, सुधीर वर्मा, शकील खान. लालू सोनकर, राजन त्रिपाठी, गौरव गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे.
रौशनी ने कराया राम दीवाली का अहसास
उधर पूरे बनारस की बात करें तो नगर समेत जिले का कोई क्षेत्र नहीं बचा होगा जहां सजावट संग दीपों की लड़िया अपनी छठा बिखरेती नजर न आई हों. क्या मंदिर, क्या घर, क्या दुकानेंत्र इसके साथ सभी चौराहों की सजावट संग आसमान में दगते राकेट व रौशनी से लगा कि असली दीपावली आज ही है.
जगह-जगह चला भंडारा
इस विशेष मौके पर बनारस का कोई भी इलाका अछूता नहीं रहा जहां जश्न के बीच भंडारा का आयोजन हुआ। इस मौके पर लोगों ने प्रभुश्री राम की स्तुति कर भंडारा का प्रसाद चखा.