Shoaib-Sania Divorce: शोएब से तलाक की खबरों पर सानिया ने लगाई मोहर
दी नई शादी के लिए शुभकामनाएं
Shoaib-Sania Divorce: बीते दिनों पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक की तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही उनकी सानिया मिर्जा से तलाक की चर्चा तेजी से जारी है. ऐसे में सानिया मिर्जा ने तलाक की अफवाहों पर मोहर लगाते हुए शोएब से तलाक की बात को स्वीकारी है. साथ ही शोएब मलिक की तीसरी शादी को लेकर मिर्जा परिवार और पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की तरफ से बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि ”शोएब से हमारा तलाक कई महीनों पहले ही हो चुका है.”
सानिया ने प्रशंसकों से की ये अपील
इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने अपने बयान में फैंस से अपील किया है कि, ”मैनें अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से ही लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज मुझे यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब औऱ मेरा तलाक हुए कई महीने हो चुके हैं. मैं शोएब को उनकी नई जिंदगी की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं देती हूं. उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में मैं सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करती हूं कि वे किसी अटकलबाजियों में शामिल होने से बचें और गोपनीयता का सम्मान करें.
सानिया के साथ रहेंगे इजहान
12 अप्रैल 2010 को शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से एक पारंपरिक रीति – रिवाज से शादी रचाई थी. यह विवाह हैदराबाद में संपन्न हुआ था, इसके साथ ही शादी के 8 साल बाद सानिया ने साल 2018 में इजहान को जन्म दिया था. इस समय इजहान पांच साल के हो चुके हैं और अपनी मां के साथ ही रहते हैं. शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा के पिता ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान इमरान मिर्जा ने कहा है कि, यह एक खुला था . तलाक और खुला में ज्यादा फर्क नहीं होता है. अलग होने का फैसला जब औरत लेती है तो उसे खुला कहते हैं. वहीं फैसला जब मर्द लेता है तो उसे तलाक बुलाते है.
Also Read: Shoaib-Sana Marriage: शोएब मलिक ने पाक अभिनेत्री से रचाई तीसरी शादी
शोएब और सानिया का वर्कफ्रंट
शादी और तलाक से हटकर यदि दोनों ही खिलाड़ियो के वर्कफ्रंट की बात करें तो, शोएब मलिक अब भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव है और सानिया मिर्जा ने पिछले साल टेनिस से सन्यास ले लिया है. 37 वर्षीय सानिया ग्रैंड डबल्स में पूरे छह बार की चैंपियन रही हैं. इसके साथ ही सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिलाब जीते हैं, उसमें तीन मिक्स्ड डबल्स और इतने ही वूमेंस डबल्स खिलाब शामिल हैं. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था.