आज शाम से श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर हो जाएगा बंद

0

अयोध्या के राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आज से बंद हो जाएगा. शाम 7 बजे से राम मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे. इसके बाद 23 जनवरी की सुबह श्रद्धालु कर प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे. इस बीच राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है.

Also Read : Ramotsav 2024: बनारसी साड़ी पर उकेर दिया सम्पूर्ण रामायण

विश्व का सबसे बड़ा दशरथ दीपक होगा प्रज्वलित

आज शाम को अयोध्या में साढ़े सात करोड़ की लागत से निर्मित 300 फिट का दीपक जलाकर राम लला प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव का शुभारंभ होगा. सवा क्विंटल रुई की बत्ती और दस हजार लीटर तेल से ज्योति प्रज्वलित की जाएगी. राम नगरी में रामघाट स्थित तपस्वी छावनी में विश्व की सबसे बड़ी राम ज्योति जलेगी. सभी तीर्थों की मिट्टी, समुद्र का जल और गाय के घी से ये अद्भुत दीपक बनाया गया है. इस दीपक का नाम दशरथ दीपक रखा गया है. राम ज्योति के साक्षी बनेंगे नर नारी किन्नर. राम ज्योति में सबसे पहले माता सीता के मायके नेपाल से आया 108 टीन तेल पडेगा.

प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अब तक की सबसे बड़ी चाक-चौबंद सुरक्षा

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में अब तक की सबसे बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा की गई है. राम मंदिर परिसर में 6 लेयर की सिक्योरिटी की गई है. SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS ने अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है. कार्यक्रम स्थील को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं; यूपी से लगी 570 KM की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. साथ ही सीमा भी सील कर दी गई है. अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है. 1 हजार CCTV का नेटवर्क तैयार किया गया है. अयोध्या में 11 हजार जवान तैनात हैं. साथ ही काशी-मथुरा, आगरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.

SPG ने अयोध्या की सुरक्षा अपने हाथ में ली

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था SPG ने अपने हाथ में ले ली है. खामियों को दूर करने के लिए अयोध्या पुलिस की मदद ली जा रही है. मंदिर परिसर की सुरक्षा में स्पेशल कमांडो, CRPF और NSG की कंपनियां तैनात की गईं हैं. यूपी ATS और रैपिड एक्शन फोर्स भी अयोध्या में मुस्तैद है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंप दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने CISF के 250 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More