Varanasi News: 24 घंटे बधित रहेगी जलापूर्ति, 5 लाख आबादी पर पड़ेगा सीधा असर

0

बनारस में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं ठंड में बच्चों को नहलाने में माताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि शहर में पानी की पूर्ति बाधित होने के कारण बच्चों को नहाने से छुट्टी मिल सकती है. बता दें कि वाराणसी के शहरी इलाकों में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार शाम तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. इसका असर लगभग 5 लाख की आबादी पर पड़ने का अनुमान है.

Also Read : Varanasi के साड़ी कारखाने में मिले दो शव, हत्या की आशंका

मरम्मत के लिये बधित रहेगी जलापूर्ति

जल निगम ने ये फैसला मरम्मत के काम को पूरा करने के लिये लिया है, जिसको देखते हुए लोगों से पानी के संग्रहण करने की अपील भी की है. प्रभारी सचिव जलकल ओपी सिंह ने बताया कि 16 जनवरी की शाम से 17 जनवरी की दोपहर तक मरम्मत कार्य चलेगा. इसके बाद 17 जनवरी की शाम 4 बजे से जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

पानी भंडारण की अपील

शहर भर के नलकूप, व अन्य जल स्त्रोत से लोग पानी का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं सर्दी होने के कारण पानी की जरूरत कम रहेगी. इससे लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या नहीं होगी. जलनिगम द्वारा आम जनता से पानी भंडारण की अपील की है. जलापूर्ति नहीं होने से सबसे ज्यादा महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में सतर्कता बरतनी जरूरी है. दरअसल भेलूपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) के दो सीडब्ल्यूआर को शुरू किया जाना हैं, जिसको ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.

2 लाख परिवारों पर पड़ेगा सीधा असर

बता दें शहर की आबादी का एक तिहाई हिस्सा, पीने के पानी के लिये शहर के आरओ प्लांट पर आश्रित है. वहीं 24 घंटे पानी की आपूर्ति बंद होने के चलते बुधवार को सुबह करीब 2 लाख परिवारों को आरओ का पानी नहीं मिल पाएगा. अधिकतर लोगों का कहना है कि सरकारी पाइप से आने वाले पानी में गंदगी रहती है. इसलिए आरओ प्लांट से पानी मंगवाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More