मुंबई के कालाचौकी इलाके में सोमवार को गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट से आग लग गई. इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. यह धमाका मिंट कॉलोनी के एक स्कूल में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
Also Read : BHU गैंगरेप के खिलाफ NSUI के छात्रों ने किया मौन सत्याग्रह
सौभाग्य से संक्रांति की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था. इसके कारण बड़ा हादसा टल गया. साईबाबा पथ संकुल स्कूल कालाचौकी के मिंट कॉलोनी इलाके में स्थित है. इस स्कूल में 6 सिलेंडर फट गए और भयानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि एक के बाद एक छह धमाके सुने गए. यह भी पता चला है कि इस विद्यालय में एक विवाह भवन भी है. यहां कैटरिंग का कारोबार चल रहा है, जिसके लिए यह सिलेंडर वहां रखा गया था. आशंका जताई जा रही है कि इसमें विस्फोट हो गया.
विस्फोटों के बाद उठा घना धुआं
एक अधिकारी ने बताया कि मिंट कॉलोनी मोनोरेल स्टेशन के सामने स्थित पांच मंजिला साईबाबा स्कूल में सुबह करीब 9.15 बजे आग लग गई. चार फायर इंजन और अन्य फायर ब्रिगेड वाहनों को तुरंत मौके पर भेजा गया. स्कूल पहुंचने के 20 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग भूतल पर एक स्टोर रूम में लगी जहां गद्दे रखे हुए थे. हालांकि आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल सका है. स्थानीय निवासियों का कहना था कि स्कूल की इमारत में गैस सिलेंडरों के छह विस्फोटों के बाद घना धुआं उठता दिखा. अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।