सपने में आए थे श्रीराम, कहा नहीं आएंगे अयोध्याः तेज प्रताप
रामराज्य तब आएगा जब दिल्ली में I.N.D.I.A का झंडा लहराएगा
Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को वह ऐतिहासिक लम्हा होगा, जब भगवान श्रीराम कुटिया से लेकर मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उमंग, उत्साह और जश्न का माहौल है. अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले इस भव्य समारोह के लिए जोर-शोर से तैयारी जारी है. साथ ही सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) ने भी बड़ा बयान दिया है.
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 22 जनवरी को राम जी अयोध्या नहीं आएंगे. राम जी मेरे सपने में आए थे. वह बोले हैं ‘ ई सब ढोंग कर रहा है. हम उस दिन अइबे नहीं करेंगे ‘. तेज प्रताप ने आगे कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर आगे आ जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर को पूछा नहीं जाता.
बीते साल कही थी बात
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो कृष्ण रूप में नजर आते हैं तो कभी साइकिल से मंत्रालय पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं अक्सर वह अपने सपने का भी जिक्र करते रहते हैं. बीते साल मार्च महीने की बात है तब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.
उपमुख्यपमंत्री ने बनाई दूरी-
बिहार के उपमुख्ययमंत्री तेजस्वीज यादव ने भी अपने भाई के इस बयान पर अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं बिहार में विपक्षी पार्टी बीजेपी का भी इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में राजनीति हो रही है. बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं. तेज प्रताप ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव आता है तो मंदिर का मुद्दा उछाला जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर की बात नहीं की जाती है.
Prasar Bharti ने ईटानगर के 24 जिलों में निकाली वैकेंसी
भगवान कृष्ण के भक्त हैं तेज प्रताप यादव
कुछ दिन पहले जब उनसे राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो भगवान कृष्ण के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं. साथ ही तेजप्रताप यादव के मुताबिक रामराज्य तब आएगा जब दिल्ली में I.N.D.I.A का झंडा लहराएगा.
बीजेपी पर भी बोला हमला
इस दौरान तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठा दावा कर रही है. देश के चारों शंकराचार्य के सपने में भी भगवान आए थे.