Prasar Bharti ने ईटानगर के 24 जिलों में निकाली वैकेंसी
Prasar Bharti Vaccancy: मीडिया जगत में कार्यरत लोगों के लिए आकाशवाणी केंद्र ईटानगर सुनहरा अवसर देने जा रही है. आकाशवाणी केंद्र ईटानगर के लिए प्रसार भारती ने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं से इसके लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2024 रखी गई है. बतातें हैं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए जानकारी विस्तार से….
आवेदन के लिए योग्यता
आकाशवाणी केंद्र ईटानगर के लिए प्रसार भारती की वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक लोगों को इन योग्यता को पूरा करना होगा. आवेदक की उम्र सीमा 24 से 45 साल तक निर्धारित की गई है. साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास पत्रकारिता या जनसंचार में पीजी डिग्री या डिप्लोमा या फिर दो वर्षों की पत्रकारिता का अनुभव होना अनिवार्य है.
जिन जिलों के लिए आवेदन निकले उनमें अंजाव, चांगलांग, कमले, क्रादादि, कुरुंग कुमेयू, लेपा-राडा, लोहित, लॉन्गडिंग, दिबांग घाटी, निचली दिबांग घाटी, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, सियांग, निचला सियांग, अपर सियांग, पश्चिम सियांग, निचला सुबनसिरी, नामसाई, पक्के-केसांग, पापुम पारे, शि-योमी, तवांग, तिरप और ईटानगर शामिल हैं.
Also Read: प्रणय रॉय लेकर आए नया वेंचर ‘DeKoder’
ऐसे करें आवेदन
आवेदनकर्ता संबंधित जिला मुख्यालय अथवा नगर पालिका के 10 किलोमीटर परिधि का निवासी होना चाहिए. सभी जिलों के लिए यह पद कांट्रैक्ट बेस्ड पर आधारित है. आवेदन अथवा अन्य डिटेल्स न्यूज सर्विस डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.newsonair.gov.in या प्रसार भारती की आधिकारिक साइट https://prasarbharati.gov.in के वैकेंसी सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं.