कांग्रेस को झटका, मिलिंद का इस्तीफा …
शिवसेना (शिंदे गुट) में हो सकते हैं शामिल
मुंबई: मणिपुर से आज शुरू हो रही राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को झटका लगा है. मुंबई कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद (Milind Deora) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. 47 साल के मिलिंद यूपीए-2 के कार्यकाल में कुछ समय मंत्री भी रह चुके हैं. देवड़ा के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल होने की उम्मीद है.
ख़त्म हुआ 5 दशक का रिश्ता
मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी हैं देवड़ा ने लिखा है कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया है. मैं सालों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.
शिवसेना (शिंदे गुट) में हो सकते हैं शामिल
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक मिलिंद कांग्रेस छोड़ने के बाद अब शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों मुंबई की मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव) की तरफ से दावेदारी किए जाने पर देवड़ा ने आपत्ति जताई थी. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा है कि मिलिंद शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की तरफ से इसी सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से
शिवसेना की आज ले सकते है सदस्यता
कांग्रेस छोड़ने के बाद ऐसी चर्चा है कि मिलिंद आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना मुंबई दक्षिण की सीट नहीं छोड़ना चाहती है. यहां पर पार्टी नेता अरविंद सावंत अभी लोकसभा सदस्य हैं. वे 2019 में यहां से दूसरी बार जीते थे. देवड़ा 2004 और 2009 में यह से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.