UP Weather: नहीं बदलेगा मौसम, बहेगी ठंडी हवा
धूप निकलेगी लेकिन पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ेगी
Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम और कोहरे का कहर जारी है. ज्यादातर जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. गलन से लोग परेशान दिखे। मौसम विभाग के अनुसार एक हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहा है. यानी भीषण गलन से अभी छुटकारा नहीं मिलने वाला. मौसम विभाग के अनुसार धूप तो निकलेगी लेकिन पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के करीब 45 जिलों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी किया गया है. गुरुवार को मेरठ समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों में सामान्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया.
प्रयागराज रहा सबसे ठंडा
प्रदेश में प्रयागराज सबसे ठंडा रहा. यहां रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इसमें अभी और गिरावट देखने को मिलेगी. मकर संक्रांति तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली. जबकि मेरठ जिले में रात का तापमान 5.9 रहा.
सीजन की सबसे ठंडी रात
बृहस्पतिवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. प्रदेश का औसत तापमान न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो कि सामान्य डिग्री से कम है. जबकि अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ 20 डिग्री दर्ज की गई. यह सामान्य डिग्री से कम था.
Atal Bridge: समुद्र पर बने सबसे बड़े ‘अटल सेतु’ का उद्घाटन करेंगे पीएम
घने कोहरे की चेतावनी
लखनऊ में घना कोहरा की वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है. पूर्वांचल में मौसम दोबारा बदल सकता है. वाराणसी सहित समूचा पूर्वांचल कोहरे की जद में है. इसकी वजह से दिनभर गलन से लोग परेशान हैं. दिन में धूप से थोड़ी बहुत राहत तो मिली लेकिन शाम होते ही गलन ने अपना पांव पसार लिया.
एक हफ्ते ऐसे ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार करीब एक सप्ताह तक मौसम का यही रुख बना रहेगा. सुबह शाम घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में हल्की धूप निकलने से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी लेकिन शाम होते ही भीषण गलन होगी. ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.