Ram Mandir: तीन समय होगी रामलला की आरती, बुक कराएं पास…
आम जनता के लिए 23 जनवरी से खुलेगा भगवन का दरबार
Ayodhya: रामनगरी अयोध्या समेत पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इंतजार में है. 22 जनवरी की दोपहर नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन देशभर से अध्यात्म, सिनेमा, खेल, विज्ञान और सियासत से जुड़े लोग कार्यक्रम में सम्मलित होंगे. इससे पहले पवित्र नगरी को भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है. मंदिर तक जाने वाली सड़कें और यहां पड़ने वाले चौराहों को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. आम जनता के लिए भगवान का दरबार 23 जनवरी से खुलेगा.
आइये जानते हैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी बातें…
प्राण प्रतिष्ठा..
अयोध्या में 22 जनवरी को नए मंदिर में भगवान राम के बाल रूप यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू हो जाएंगे. 16 जनवरी के दिन मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नियुक्त यजमान प्रायश्चित समारोह का आयोजन करेंगे. इसके अलावा सरयू नदी के तट पर ‘दशविध’ स्नान होगा जिसमें विष्णु पूजा और गोदान जैसे अनुष्ठान भी शामिल होंगे.
रामलला के दर्शन-
* श्रद्धालु पूर्व दिशा में सिंह द्वार से प्रवेश करेंगे.
* मंदिर की 32 सीढ़ियां चढ़कर गर्भगृह तक जाएंगे.
* रामलला के दर्शन 30 फ़ीट की दूरी से होंगे.
मंदिर परिसर में कैसे मिलेगा प्रवेश?
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को सुबह 11 बजे से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. प्रवेश के लिए आगंतुकों को आमंत्रण पत्र और आधार कार्ड दिखाना आवश्यक होगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने फिलहाल कोई ड्रेस कोड नहीं तय किया है. इलेक्ट्रॉनिक सामान और प्रसाद को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
Loksabha 2024: सीटों के गठबंधन से तय होगा पार्टियों का भविष्य
प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त-
22 जनवरी को भगवान राम नए राम मंदिर में विराजमान होंगे. काशी के वैदिक विद्वान प्राण-प्रतिष्ठा समारोह करेंगे. सुबह रामलला के विग्रह की पूजा की जाएगी और दोपहर में दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच भगवान राम को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी. वह रामलला रामनगरी की पंचकोसी परिक्रमा कर अयोध्या के मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे.
आरती का समय –
रामलला के अभिषेक समारोह 22 जनवरी से पहले ही राम जन्मभूमि मंदिर में ‘आरती’ पास लेने के लिए बुकिंग से शुरू हो चुकी है. दिन में तीन बार (सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:30 बजे) भगवान राम की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट द्वारा बनाए गए पास की आवश्यकता होगी, जिसके लिए आपको आईडी प्रूफ देना होगा.