Varanasi: संकल्प संस्था का संकल्प ही है लोक सेवा
ठंड व गलन को देखते हुए शाल एवं कम्बल वितरित
वाराणसी: ठण्ड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा वाराणसी स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन परिसर में मंगलवार को कॉलेज के सहायकों (कर्मचारियों) को शाल एवं कम्बल वितरित किया गया. इस मौके पर अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था) ने कहा कि संकल्प संस्था का संकल्प ही है लोक सेवा और उसी कड़ी में बढ़ते ठंड व गलन को देखते हुए कालेज के सहायकों एवं कर्मचारियों को शाल एवं कम्बल वितरित किया गया.
आगामी दिनों में शहर के अन्य स्थानों पर भी लागों को शाल एवं कम्बल वितरित किया जाएगा. कालेज की प्रबंधक डा. रितु गर्ग ने कहा कि ठंड एवं गलन का समय वृद्ध एवं बीमार लोगो के लिए अत्यंत कष्टप्रद और स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है. इससे बचाव की बेहद आवश्यकता होती है. ऐसे में समाज के समृद्धजनों एवं संस्थाओं को पहल करने की जरूरत है.
VARANASI: जिलाधिकारी ने किया कम वोटिंग वाले बूथों का दौरा
कालेज की प्रधानाचार्य डा. संगीता बनर्जी ने संकल्प संस्था के सदस्यों द्वारा निरंतर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि संकल्प संस्था का सहयोग निरंतर कालेज परिवार को मिलता रहा है. कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से गीता जैन, लवजी अग्रवाल, सुशांत श्रीवास्तव, अमित सहित संस्था के कई सदस्य एवं सीमा, गीता यादव, प्रतिभा कुमारी, सोमलता, पूनम लता भारती, प्रणय गुजराती, दीपेश यादव सहित कालेज के शिक्षक, सहयोगी मौजूद रहे.