Ayodhya News: Solar Tree की रोशनी से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, ये है इसकी खासियत

0

Ayodhya News: अयोध्या सज रही है, संवर रही है. नव्य अयोध्या में दिव्य मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है. श्रीराम लला मंदिर का निर्माण जितनी तेजी से हो रहा है, उतनी ही गति से अयोध्या (Ayodhya) को स्मार्ट सिटी बनाने का काम भी किया जा रहा है. इसके चलते अब सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या अब सौर्य ऊर्जा से दूधिया रंग से दमकने लगी है.

साकार हो रहा है सोलर सिटी का सपना

सीएम योगी का अयोध्या (Ayodhya) को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का सपना साकार हो रहा है. अयोध्या सौर ऊर्जा से दूधिया रंग से गुलजार हो रही है. मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम की नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में नगर के पार्कों में सोलर लाइटें स्थापित की गईं हैं.

रामनगरी का सोलर प्लांट बिजली की जरूरत को करेगा कम

अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि, “अयोध्या प्रभु राम की नगरी है और भगवान राम सूर्यवंश के राजा थे. इससे प्रेरित होकर हम अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रहे हैं… हम प्रमुखता से 43.3MW का सोलर प्लांट लगा रहे हैं जो निर्माणाधीन है. 800 सोलर लाइट्स लगाई गई हैं. 150 सोलर हाईमास्क लगाए गए हैं… जल्द ही अयोध्या अपनी आवश्यकता का बहुत बड़ा विद्युत प्रतिशत सोलर एनर्जी से प्राप्त करेगा… ”

ये भी पढ़ें: Night market को ओडीओपी प्रोडक्ट से सुसज्जित करें – रवींद्र जायसवाल

शिलान्यास के बाद उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में तैयारियां तेज है. गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर तक सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया था और अब 22 जनवरी को उद्घाटन भी करेंगे. बतौर राम भक्त पीएम मोदी के लिए भी भावुक कर देने वाला क्षण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर हिस्सा लेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More