Weather: पहाड़ों पर होगी बर्फवारी, ठंड से फिलहाल राहत नहीं
घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी
UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है जबकि शीतलहर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने ठंड में इजाफा किया. लोग ठंड से कंपकंपाने पर मजबूर हुए और घरों में दुबे बैठे रहे. मौसम विभाग के किए अनुमान की बात करें तो लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
घना कोहरे छाए रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम के शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. ऐसा मौसम एक या दो स्थान पर रहने का अनुमान है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा एक या दो जगह पर घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी दी गई है. वैसे 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश में कई जगहों को लेकर संभावना जताई गई है कि गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
अभी और गिरेगा तापमान
प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले दो दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
बारिश का अनुमान
यूपी में आज कई जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश का अनुमान है, जबकि प्रदेश के ज़्यादातर इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया देखा गया है.
प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, मथुरा, जालौन, हमीरपुर,महोबा में एक या दो जगह के साथ झांसी, ललितपुर में कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Horoscope 8 january 2024: अनुराधा नक्षत्र चमकाएगा इन राशियों की किस्मत…
उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
वहीं, उत्तराखंड में नौ जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के ऐक्टिव होने का अनुमान है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, नौ एवं दस जनवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं उत्तराखंड में 9 जनवरी से बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं.