Varanasi : पेशेवर चोर चढ़े हत्थे. जहां मौका मिला किया हाथ साफ
मिर्जामुराद और राजातालाब पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद व राजातालाब थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मंदिर, नकबजनी, मकान और दुकानों से माल उड़ानेवाले दो शातिर चोरों को शुक्रवार को धर दबोचा. इनका एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने इनके पास से पीतल के तीन वजनी घंटे, गुटखा, सिगरेट और 3800 रूपये बरामद किये हैं. फिलहाल इन चोरों ने आधा दर्जन चोरियों में शामिल होना स्वीकार किया हैं. तीसरे साथी के गिरफ्त में आने के बाद और कई राज खुलने की उम्घ्मीद है. पुलिस ने इनके पास से बरामद आटो को सीज कर दिया है.
मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि इन चोरों का संगठित गिरोह है. खाली मकान, बंद दुकान और कुछ नही मिला तो मंदिर को ही निशाना बनाते रहे. पिछले दिनों इस गिरोह ने दो मंदिरों के घंटे ही गायब कर दिये.
चोरों ने अपने गांव के लोगों को भी नही बख्शा
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर से पता चला कि गौर गांव के रवि विश्वकर्मा और विशाल राजभर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. शनिवार को पुलिस को पता चला कि तीन चोर आटो में चोरी का सामान लेकर उसे बचने जा रहे हैं. इसके बाद घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया गया लेकिन एक मौका पाकर भाग निकला. उसकी पहचान की जा चुकी है और उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.
पूछताछ में रवि और विशाल ने बताया कि इन्होंने तीन दिसम्बर को रखौना के शिव मंदिर, 24 दिसम्बर को भैरव तालाब पेट्रोल पम्प के पास कम्प्यूटर की दुकान में नकबजनी, 29 नवम्बर को अपने ही गांव में जगदीश पांडेय अैर पांच दिसम्बर को गोपालधर तिवारी के घरों से चोरियां की थीं. यह पेशेवर चोर हैं. इन चोरों के बारे में जब इनके ही गांव के लोगों को पता चला तो सभी अचरज में पड़ गये. लोगों को इन पर संदेह तो था लेकिन खुलासा होने के बाद इनकी असलियत सामने आ गई.