Hollywood : अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की प्लेन क्रैश में मौत
अभिनेता की बेटियां भी हुई हादसे का शिकार
Hollywood : कैरेबियन समंदर में गुरुवार 4 जनवरी को हुए विमान हादसे में अमेरिकी अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में रॉयल सेंट विंसेट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फॉर्स की तरफ से दिए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, ये घटना कैरेबियन सागर में प्राइवेट बेक्विया द्वीप के पास हुआ है.
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
इस हादसे को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि, ”उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही विमान में तकनीकी समस्या आ गयी, जिसके बाद प्लेन समंदर में गिर गया. पगेट फार्म पर मौजूद मछुआरे और गोताखोर की मदद से उन्होने एसवीजी तट रक्षक को सूचित किया, लेकिन वे घटनास्थल तक पहुंच पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अधिकारियों ने विमान में सवार तीन यात्रियों की पहचान 51 वर्षीय क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों, मदिता और एनिक के रुप में की है. इन तीनों के साथ पायलट रॉबर्ट सैक्स की भी मौत गई है, जो इस विमान के मालिक भी थे. ”
View this post on Instagram
बेटियों के साथ छुट्टी बिताने जा रहे थे क्रिश्चियन
इसके आगे अधिकारियों ने बताया कि, ”एसवीजी तट रक्षक टीम ने पायलट और यात्रियों के शव विमान और पानी से बरामद किए और बाद में पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया गया. एक हफ्ते पहले फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद क्रिश्चियन अपनी बेटियों के साथ छुट्टियां मनाने कैरेबियन द्वीप पर गए थे. 4 साल पूव्र क्रिश्चियन ने अपनी पहली पत्नी जेसिका मजूर से तलाक ले लिया था.”
Also Read : Kangana Ranaut : राममंदिर उद्घाटन का कंगना को मिला निमंत्रण, साझा की तस्वीरें
बाई लिंग ने दी श्रद्धांजलि
“मेरे प्यारे क्रिश्चियन ओलिवर, मैं बयां नहीं कर सकती के मेरे दिल में क्या चल रहा है”, बाई लिंग, उनकी सहकलाकार और क्रिश्चियन की प्रसिद्ध फिल्म “बेस्ट क्रिसमस बॉल एवर” की एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है. इसके आगे उन्होने लिखा कि,” मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं. मुझे कुछ समय पहले बताया गया था कि जिस विमान से क्रिश्चियन, उसकी दो सुंदर बेटियां और पायलट जा रहे थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे! क्रिसमस से पहले मैंने उनसे मुलाकात की थी”