UPI Payment Limit: अब यूपीआई से एक दिन में कर सकेंगे 5 लाख तक का पेमेंट

0

UPI Payment Limit:  8 दिसंबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इस के साथ ही अब यूपीआई ट्रांजेक्शन सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. लेकिन यह भुगतान मात्र शिक्षा संस्थाओं और अस्पतालों द्वारा ही किया जा सकेगा.

कयास लगाए जा रहे थे कि कब यह ट्रांजेक्शन लिमिट लागू होगी. इसे लेकर अब एक महत्वपूर्ण खबर सामने आयी है. 10 जनवरी, 2024 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSBs) और APs को यह सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया है.

2023 में पेमेंट लिमिट बढाने का लिया गया था फैसला

दिसंबर 2023 में मौद्रिक नीति समिति ने यूपीआई को लेकर बड़ा निर्णय लिया था. इसमें रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की सीमा को 1 लाख रुपये से बढाकर 5 लाख रुपये कर दिया था, लेकिन यह सीमा केवल अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों के लिए बढ़ाई गई थी. 19 दिसंबर, 2023 को NPCI ने इस मामले पर एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिमिट का लाभ केवल शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों को ही मिल सकेगा.

Also Read : मुकेश अंबानी को Gautam Adani ने पछाडा, जाने कितनी है नेटवर्थ ?

10 जनवरी से लागू होगा यह नियम

एनपीसीआई द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, यूपीआई के जरिए यूजर्स अब 5 लाख रूपए तक का पेमेंट 10 जनवरी से कर पाएंगे. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और एपीआई ऐप्स को यह सेवा प्रदान करने का आदेश दिया है. यूजर्स 5 लाख रुपए तक पेमेंट यूपीआई के जरिए केवल वेरिफाइड मर्चेंट से ही कर पाएंगे. बता दें कि भारत में यूपीआई की शुरूआत 2016 में हुई थी.

देखते ही देखते यह बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ और लोगों के बीच पसंदीदा भुगतान का तरीका बन गया है. जैसे-जैसे डिजिटलीकरण बढ़ता जा रहा है, लोग कैश से भुगतान करने की बजाय यूपीआई से पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं. अब आरबीआई ने यूपीआई से पेमेंट लिमिट को बढ़ाने का निर्णय लिया है क्योंकि अस्पतालों और विश्वविद्यालयों में अधिक भुगतान की जरूरत पड़ती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More