Corona : देश के इस राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट, सामने आये संक्रमण के इतने मामले

0

Corona : भारत में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, ऐसे में जहां कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है वही इससे मौत के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. देश का शायद ही कोई राज्य होगा जो कोरोना संक्रमण के मरीजों से मुक्त रहा होगा. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट हुआ है, राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 21 मरीज सामने आए है.

वही छत्तीसगढ में तो ये आंकड़ा 100 के पार चला गया है. देशभर में कोरोना और उसके नए वैरिएंट जेएन 1 के संक्रमितों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके जरिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट

मध्य प्रदेश में वर्तमान में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 है, इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 10 , भोपाल में 7, जबलपुर में 2 ,ग्वालियर में 1 और सीहोर जिलें से संक्रमण का 1 मामला सामने आया है. सभी संक्रमितों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 3 मरीज स्वस्थ भी हुए है.

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक हो गई है. शुक्रवार को 20 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, कोरोना मरीजों की संख्या रायपुर में 7, दुर्ग में 3, गरियाबंद, रायगढ़ और बस्तर में 2-2, धमतरी, जांजगीर चांपा, बलोदाबाजार और सारंगढ़ में 1-1 है. राज्य में अब 138 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. रायगढ़ में 42 और रायपुर में 39 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Also Read : Weather Update : बारिश की वजह से लुढका पारा, जानें कब तक कंपाएगी जनवरी की सर्दी

कोरोना बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश

देश में अचानक हुई कोरोना संक्रमण की वापसी के बाद से देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों मे बढत देखी जा रही है. बीते गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 761 नए केस दर्ज किए गए है. इसके अलावा 12 मरीजों की मौत हुई है.

देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,423 हो गई है. स्वास्थ्य विबाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने और कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए है. इसके साथ ही लोंगो से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने और बचाव के सभी तरीके अपनाने को कहा गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More