अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने बनाया रिकार्ड
विराट कोहली के नाम भी बडी उपलब्धि
स्पोर्ट्स डेस्क: अफ्रीका दौरे पर गयी भारतीय टीम के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. भारत ने अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में मुकाबला जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है. केपटाउन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर इसे अपने नाम कर लिया. केपटाउन की तेज विकेट पर बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया और यह मुकाबला अब तक का सबसे जल्दी खत्म होने वाला टेस्ट मैच बन गया. इतना ही नहीं टीम के साथ – साथ भारत के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम भी बडी उपलब्धि दर्ज हो गई.
केपटाउन के मैदान पर पहली जीत
भारत की साउथ अफ्रीका की धरती पर ये पांचवीं टेस्ट जीत है. यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने केपटाउन के ग्राउंड पर कोई मैच जीता हो. साउथ अफ्रीका के लिए इस मैदान पर पिछले दस साल में यह तीसरी हार है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसके किले में जाकर उसका घमंड तोड़ा है.
पुजारा से आगे निकले विराट
विराट कोहली विदेश में जीत हासिल करने के मामले में टीम के ही खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल गए हैं. विराट की यह 15वीं टेस्ट जीत है. विराट ने 2011 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था. वह विदेश में 15 ऐसे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली है. पुजारा ने विराट से पहले डेब्यू किया था और विदेश में उनकी पहली जीत 2010 में साउथ अफ्रीका के डरबन में आई थी.
Also Read: मुकेश अंबानी को Gautam Adani ने पछाडा, जाने कितनी है नेटवर्थ ?
रहाणे भी 15 जीत में रहे हिस्सा
भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में विराट कोहली अब अजिंक्य रहाणे के बराबर पहुंच गए हैं. अजिंक्य रहाणे भी 15 जीत में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं लेकिन अब टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का भरपूर मौका है. साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां विराट के पास रहाणे से आगे निकले का मौका होगा.
विदेशों में टेस्ट जीत का हिस्सा रहे ये भारतीय खिलाड़ी
15 – विराट कोहली
15- अजिंक्य रहाणे
14- चेतेश्वर पुजारा
14- ईशांत शर्मा
13- वीवीएस लक्ष्मण
13 – राहुल द्रविड़