मुकेश अंबानी को Gautam Adani ने पछाडा, जाने कितनी है नेटवर्थ ?
एशिया के बने सबसे अमीर व्यक्ति
Gautam Adani : इन दिनों किस्मत गौतम अडानी पर जमकर मेहरबान नजर आ रही है. एक तरह जहां हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अडानी को बड़ी राहत मिली है वहीं आज गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. इतना ही नहीं अरबपतियों की सूची में भी गौतम अडानी ने बड़ी छलांग मार कर 12 वां स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं बात करें यदि गौतम अडानी नेटवर्थ की तो इसमें भी उन्हें काफी फायदा हुआ है. बीते 24 घंटों में उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ गई है.
दूसरी ओर मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 12 वें पायदान से खिसकर 13 वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 अरब डॉलर है. पिछले साल 24 घंटे के दौरान इनकी नेटवर्थ में 665 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
गौतम अडानी का नेटवर्थ
Adani Group के मालिक अब भारत के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. गुरुवार तक वह इस लिस्ट में 14वें नंबर पर थे, लेकिन 24 घंटे में बड़ी कमाई के कारण उनके नेटवर्थ में बहुत सुधार हुआ. इससे वे 14वें से 12वें स्थान पर आ गए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी का नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गया है.
संपत्ति में कैसे हो रहा इजाफा ?
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जिससे कंपनी की वैल्यूख बढ़ रही है. ऐसे में गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेबी की जांच को सही रास्तेत पर बताया था. साथ ही 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्यूमलेटर सेबी को 3 महीने का और वक्त दिया है.
Also Read : 1000 रुपये तक कम हो सकती है Indigo से विमान यात्रा
अडानी के शेयरों में उछाल
पिछले दो दिनों के उछाल के साथ शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी वृद्धि हुई. ACC सीमेंट के शेयरों का मूल्य 3.2% बढ़कर 2,352 रुपये प्रति शेयर हो गयी है. इसके साथ ही अडानी पावर में 2%, अडानी टोटल गैस में 2%, अडानी विल्मर में 0.12% और अंबुजा में लगभग 3% की वृद्धि हुई, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.18% की मामूली गिरावट हुई. साथ ही अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 0.41% और अडानी एनर्जी 0.43% की कमी हुई.