BSP सांसद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी के सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे सागर कश्यप को गाजियाबाद पुलिस ने हिमांशी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने इन तीनों लोगों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गुरुवार को हिमांशी के पति सागर कश्यप को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने गुरुवार को हिमांशी के पति सागर कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद अस्पताल में भर्ती सांसद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री को छुट्टी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर साथ ले गई।
सांसद नरेंद्र कश्यप समेत तीनों आरोपियों को पुलिस ने गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद अदालत ने तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तारी के बाद सांसद नरेंद्र ने कहा था कि उन्होंने अपनी बहू के साथ कुछ भी गलत नहीं किया था। बसपा सांसद नरेंद्र कश्यप की पुत्रवधु हिमांशी की बुधवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी।
इस संबंध में हिमांशी के परिजनों ने सांसद नरेंद्र कश्यप, उनकी पत्नी देवेंद्री और बेटे सागर के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज कराया था।
नरेंद्र कश्यप के बेटे सागर कश्यप से करीब तीन साल पहले हिमांशी की शादी हुई थी। हिमांशी के पिता हीरा लाल कश्यप भी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सागर पेशे से डॉक्टर है और फिलहाल एमडी कर रहा है। घटना के वक्त वो मेरठ यूनिवर्सिटी गया हुआ था, जबकि सांसद, उनकी पत्नी और छोटी बेटी घर में थे।