kashi से होगी कुश्ती के युवा प्रतिभाओं की तलाश, दुबई में समापन

0

कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए आईपील और प्रो कबड्डी की तर्ज पर कुश्ती कला में युवा प्रतिभा खोज के उद्देश्य से भारत के विभिन्न प्रान्तों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होगी. फाईनल कुश्ती दुबई में 24 फरवरी को होगी.

नदेसर स्थित एक होटल मे बुधवार को बजे पत्रकार वार्ता में वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुश्ती के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी संग्राम सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत की सबसे प्राचीन और पारम्परिक खेल है. यह भारत के हर गांव, नगर और मोहल्लों में अनादिकाल से शौर्य का प्रतीक मानी जाती रही. वर्तमान समय में इसके प्रति युवाओं में रूचि कम होती जा रही है. इसे पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से आईपील एवं प्रो कबड्डी के तर्ज पर कुश्ती कला के जरिए “युवा प्रतिभा खोज“ का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए भारत के विभिन्न प्रान्तों में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Also Read : UP Power Corporation: हड़ताल पर जा सकते हैं बिजली कर्मचारी

काशी कृषक इण्टर कालेज से होगा प्रतियोगिता का आगाज

प्रतियोगिता 13 जनवरी को रिंग रोड चौराहा हरहुआ स्थित काशी कृषक इण्टर कालेज होगी. इसमें पुरूष भार वर्ग मे 57 किलो, 65 किलो एवं 76 किलो, महिला भार वर्ग में 50 किलो, 57 किलो एवं 65 किलो वाले प्रतिभागियों की प्रतियोगिताएं होंगी. तीनो भार वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले को 51000 रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 25000 रूपये और तृतीय स्थान वाले पहलवानों को 11000 रूपये का पुरस्कार व अन्य सामग्रियां दी जाएंगी. क्वाटर फाईनल मे कुश्ती लड़ने और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. संग्राम सिंह ने कहा कि काशी की कुश्ती का गौरवशाली इतिहास है. कुश्ती विधा में तकनीकी दांव पेंच के जरिए को काशी के पहलवानों ने दुनिया को मार्ग दिखाया है. इसका सम्मान करते हुए “वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब“ एवं “फीट इण्डिया“ के तत्वावधान में प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया जा रहा है.

प्रतिभाओं के प्रशिक्षण और आवास की व्यवस्था होगी

उन्होंने बताया कि व्यवस्था के अभाव में जी रही प्रतिभाओं की खोज कर उनके कुशल प्रशिक्षण, उत्तम खुराक सहित उनकी पहलवानी की सम्पूर्ण जिम्मेदारी वर्ल्ड प्रोफेशनल रेसलिंग हब निर्वहन करेगा. बहुत जल्द ही काशी में एक उत्कृष्ट कुश्ती की एकेडमिक संस्था स्थापित करके उसका संचालन किया जाएगा. यहां कुशल प्रशिक्षण के साथ आवासीय व्यवस्था की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More