pocso act के बंदी की मानसिक अस्पताल में मौत, यहां से लाया गया था विजय
वाराणसी के पांडेयपुर-महावीर मंदिर रोड स्थित मानसिक चिकित्सालय में भर्ती विचाराधीन बन्दी विजय सिंह की बुधवार को मौत हो गई. वह झांसी जिले का निवासी था. चिकित्सालय के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों व परिवारवालों को सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Als0 Read : Varanasi : कल से बिजली उपभोक्ताओं को मौके पर मिलेगा बिल, ऐसे होगा भुगतान
सदमें में था बंदी जानकारी के अनुसार विजय झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के जरहाखुर्द गांव के संतराम का बेटा था. पिछले साल उसके खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा था. इस दौरान झांसी जेल में उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई.
जेल प्रशासन द्वारा उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नही हुआ. इसके बाद झांसी के अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) के आदेश पर पांच दिसम्बर को उसे वहां से लाकर मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. मंगलवार से ही उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी थी. बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह गहरे सदमे में चला गया था.