प्रेमी को घर बुलाकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

0

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर टिसौरा गांव में शादी की बात के लिए बुलाकर प्रेमिका और उसके परिवार के लोगों द्वारा जिंदा जलाये गये प्रेमी की बुधवार की सुबह शिवपुर स्थित नोवा हास्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमी के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वे दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. सूचना के बाद पहुंचे शिवपुर थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ समझा बुझाकर शांत किया.

Also Read : Varanasi : कल से बिजली उपभोक्ताओं को मौके पर मिलेगा बिल, ऐसे होगा भुगतान

तीन दिन पहले हुई थी घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के कोपा पतरही निवासी 26 वर्षीय शुभम सेठ पांच भाइयों और पांच बहनों में तीसरे नंबर पर था. शुभम की गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मौधा और वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के अकथा में शुभम ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है. उसका बेनीपुर टिसौरा की रहने वाली 23 वर्षीय रितिका यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात प्रेमिका के पिता को नापसंद थी. बताते हैं कि एक जनवरी की शाम प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव ने प्रेमी को शादी वास्ते बातचीत करने के लिए नए साल के अवसर पर अपने घर बुलाया. प्रेमिका के पिता के द्वारा बुलाने पर वह प्रेमिका के घर पहुंचा. बातचीत चल रही थी कि तभी प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव और परिजनों ने शुभम सेठ की रस्सी से बांधकर जमकर लाठी डंडों से पिटाई करते हुए पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया. वहींं, आग लगने के बाद रस्सी के जलने पर अपनी जान बचाने के लिए आग का गोला बना शुभम सेठ बाहर निकलकर भागने लगा और बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगा. उसे जलते हुए देख स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना चोलापुर पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची चोलापुर पुलिस ने शुभम सेठ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती करवा दिया लेकिन हालत नाजुक होने के बाद में कबीरचौर रेफर कर दिया गया. उधर, मामले की सूचना चोलापुर पुलिस ने शुभम के परिजनों को दी. इसके बाद प्रेमी के परिवार वाले उसे रेफर कराकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पाताल ले गये. वहां चोलापुर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने शुभम का बयान लिया. 90 प्रतिशत जलने के कारण हालत गंभीर होने पर उसे बाद में परिजनों ने नोवा हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान सुबह आठ बजे के करीब उसकी मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम


शुभम की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना उसी दिन लिखित दी गई लेकिन दोषियों को चोलापुर पुलिस बचाने के फिराक में लगी रही. घटना के तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की गई. शुभम की मां किरन देवी पत्नी रामप्रसाद सेठ ने बताया कि मेरे बेटे से पिछले सात सालों से रितिका यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका हमेशा रुपये और गहने मेरे बेटे से लिया करती थी. दोनो लोग लिव इन रिलेशन में पिछले सात सालों से रह रहे थे और दोनों शादी करना चाहते थे. शुभम की मां की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 2/24 धारा 302 आईपीसी के तहत प्रेमिका रितिका यादव, प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More