BHU : छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपित भाजपा से निष्कासित, भेजे गये जेल
आईआईटी बीएचयू में गैंगरेप के आरोपितों की गिरफ्तारी और भाजपा से जुड़े होने के बाद विपक्षी दलों के हमले के बाद पार्टी एक्शन मोड में आई. भाजपा ने तीनों आरोपितों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हालांकि पार्टी ने यह स्पष्ट नही किया कि तीनों आरोपित किसी विंग में और किस पद पर थे. बस इतना बताया कि तीनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
Also Read : Mirzapur में सनसनीखेज वारदात : देवर ने चाकू से गला रेतकर भाभी को उतारा मौत के घाट
भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि मामले में उनका नाम आया है तो जांच के बाद पार्टी से निष्कासित किया जाएगा. बाद में उन्होंने कहाकि आरोपितों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, पार्टी के निर्देश पर अगली कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि आरोपित कुणाल पांडेय, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल को पुलिस ने घटना के 60 दिन बाद गिरफ्तार किया. तीनों भाजपा आईटी सेल से जुड़े बताए गए हैं. इस घटना के बाद बीएचयू परिसर में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस प्रशासन के अधिकारी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराते रहे. लेकिन आरोपितों के भाजपा कनेक्शन उजागर होते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सपा के पूर्व मंत्री मनोज राय समेत बामपंथी दलों के लोग हमलावर हो गये हैं. लगे हाथ महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा, नारी वंदन जैसी सरकार की योजनाओं का हवाला देकर तीखे प्रहार किये जा रहे हैं. अक्सर विपक्षी दलों पर आक्रामक रहनेवाले सत्ताधारी दल के लोग बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.