Pindra तहसील बार चुनाव – उदयनाथ भारती अध्यक्ष, चंद्रभान महामंत्री

0

वाराणसी के पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में उदयनाथ भारती ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. वही अन्य पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के बाद तहसील परिसर ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा और समर्थक जीत के जश्न में डूब गये.

Also Read : Crime Diary – वारदात दर वारदात, महकमे के लोगों ने ही लगाए खाकी के दामन पर दाग

शुक्रवार को हुए मतदान के बाद शनिवार की सुबह 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई. शुरू से ही उदयनाथ ने बढ़त बनाई तो अंत तक बनाए रखा. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कृपाशंकर पटेल को 56 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. एल्डर्स कमेटी ने जैसे ही जीत की घोषणा की समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदयनाथ भारती को मालाओं से लाद दिया. जमकर नारेबाजी होने लगी. उसके बाद विजयी प्रत्याशी तहसील परिसर से मौनी बाबा आश्रम पहुंचे और मत्था टेका. समर्थक ढोल व डीजे के धुन पर नाचते-झूमते और मिठाईयां बांटते चल रहे थे. एक मात्र अध्यक्ष पद पर आमने- सामने की लड़ाई होने से तहसील परिसर दो खेमों में बंटा दिखाई दिया. लेकिन जीत की घोषणा के बाद सभी आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते दिखाई दिये. विजय जुलूस में पूर्व अध्यक्ष अशोक पांडेय, कमलाकांत पांडेय, सुभाष दुबे, श्रीनाथ गोंड़, राजेश पटेल, प्रीतराज माथुर, अजय सिंह, अमरनाथ यादव, जयचंद, हरिश्चंद्र पटेल, रविशंकर यादव, आनंद पटेल, तेजबहादुर पटेल आदि रहे.

मतगणना के दौरान रही सख्ती

मतगणना के दौरान सख्ती का अंदेशा इससे लगाया जा सकता है कि जीत की घोषणा के बाद ही हार जीत के अंतर का लोंगों को पता चल पाया. इसके पहले लोग केवल कयास लगाते रहे. एल्डर्स कमेटी के मुख्य अधिकारी बच्चालाल व जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि कुल 465 मतों में से 368 मत पड़े थे. इसमे 6 मत अवैध रहे. उदयनाथ भारती को 209 मत और कृपाशंकर पटेल को 153 मत मिले. इस तरह से उदयनाथ भारती 56 मतों से विजयी घोषित किये गए.वहीं चुनाव अधिकारी मनोज श्रीवास्तव व मंता राम ने बताया कि शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया.

निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची

अध्यक्ष- उदयनाथ भारती, महामंत्री चंद्रभान सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- अर्धेन्दु शेखर मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक)- नवीं कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम)- बिंदु सोनकर, कोषाध्यक्ष- विपुल कुमार मिश्रा, सहायक सचिव प्रशासन- राकेश कुमार मिश्रा, पुस्तकालय सचिव- सुधीर कुमार राय, ऑडिटर- श्याम शंकर. वही प्रबंध समिति के 11 सदस्य मनोनीत किये गए. चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करने पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More