मृतक या डुप्लीकेट मतदाता मिले तो बीएलओ पर होगी एफआईआर
वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में ईआरओ और बीएलओ के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान विगत लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कम वोटिंग की बूथवार समीक्षा की गई.
Also Read : दो दर्जन आईपीएस के तबादले की लिस्ट में वाराणसी के तीन पुलिस अफसर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होने चेताया कि किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी.
ईआरओ कम वोटिंग वाले 20 बूथ की जांच करें
उन्होंने कहा बीएलओ मृतक या डुप्लीकेट मतदाता का नाम काटकर लिस्ट दुरुस्त करें और सभी ईआरओ वेरीफाई करके रिपोर्ट दें. जिलाधिकारी ने कहा संबंधित विधानसभा के ईआरओ कम वोटिंग वाले 20 बूथ की जांच करें और जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने पहड़िया मण्डी पहुंच कर निरीक्षण भी किया. उन्होने स्ट्रांग रूम के चारों ओर घूम कर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे और निर्देशित किया कि किसी स्तर पर निगरानी में लापरवाही नही होनी चाहिए.