Varanasi : खादी उत्सव-2023 में अब तक ढाई करोड़ से ऊपर की बिक्री

काशी में 4 जनवरी तक रहेगी खादी उत्सव प्रदर्शनी

0

Varanasi : उत्‍तरप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा “खादी उत्सव-2023” का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट में किया गया है, जो आगामी 4 जनवरी तक अनवरत रहेगा. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में अब तक कुल बिकी रू० 2.53 करोड़ रही. प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों व ग्रामोद्योगी वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है. प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश दूरस्थ स्थानों के कामगारों द्वारा उत्पादित खादी ग्रामोद्योग सामानों की अधिक से अधिक बिकी हो, ताकि उनकी आजीविका में सुधार और माहात्मा गाँधी का सपना पूरा हो सके.

Also Read : Year Ender 2023 : इस साल के सबसे Sexist रहे ये गाने…

व्यापार के साथ हो रही रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

व्‍यापार संग मनाेरंजन भी प्रदर्शनी में मनोरंजन के लिये प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सायंकाल 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जा रहा है. खादी उत्सव प्रदर्शनी में हर किस्म के खादी उपलब्ध है, जिसमें खादी के स्टालों मे ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र, कम्बल, कुर्ता, शदरी गद्दा, रजाई, चादर, कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं. ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम, जेली, आचार, मुरब्बा, अगरबत्ती, नमकीन, लकड़ी के फर्नीचर, आलमारी, बक्सा, आयुर्वेदिक औषधी, दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध हैंं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More