WFI की नई बॉडी सस्पेंड, पहलवानों का विरोध लाया रंग ….
कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकम रद्द
स्पोर्ट्स डेस्क: देश में पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने WFI की नई बॉडी पर हंटर चलाते हुए सस्पेंड कर दिया है. मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह और उनकी पूरी टीम सस्पेंड कर दिया गया है.
मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी किया रद्द
जानकारी के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के आगामी सभी कार्यकर्मों को भी रद्द कर दिया है. खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि नए संघ ने नियमों के खिलाफ जाकर आगामी टूर्नामेंट और कार्यक्रमों का ऐलान किया था. साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने इस पर सवाल खड़े किए थे. खेल मंत्रालय ने आदेश में कहा है कि कुश्ती संघ में अब अगले आदेशों तक कोई भी फैसला नहीं ले सकेगा.
धने कोहरे का अलर्ट जारी, चलेगी तेज नम हवाएं
साक्षी मलिक ने भी उठाए थे सवाल
कुश्ती संघ के कार्यक्रमों के एलान के बाद साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था, “मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं.वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं?
मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूँ वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है।
गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है। अब आप सोचिए कि…— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) December 23, 2023