Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

0

Republic Day 2024:  प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश – विदेश के किसी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित किया जाता है. इसी कड़ी में 2024 के गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए मुख्य़ अतिथि के तौर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है.

फ्रांस की बेस्टाइल परेड में पीएम मोदी ने लिया था हिस्सा

14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बेस्टाइल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इसके साथ ही पीएम मोदी बेस्टाइल डे परेड में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बने. इससे पहले साल 2009 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह बेस्टाइल परेड में शामिल हुए थे. मनमोहन सिंह बेस्टाइल परेड में शामिल होने वाले पहले पीएम है.

भारतीय सेना की टुकड़ियां करेंगी प्रदर्शन

भारत ने इस साल फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आमंत्रित करके अपने मित्रवत संबंधों को प्रदर्शित किया है. परेड में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ पर 241 भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भी शामिल हुई. राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट और पंजाब रेजिमेंट ने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया. इसके अलावा, भारतीय वायु सेना के राफेल जेट परेड में फ्लाई पास्ट में भी भाग लिया.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का सितंबर में हुआ था भारत दौरा

इस साल सितंबर माह में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भाग लिया था. इसके साथ ही 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने भी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक भी की थी. इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-फ्रांस संबंधों को नवीनतम स्तर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत में उत्पादन के डिजाइन और विस्तार में सहयोग करके रक्षा सहयोग को मजबूत करने और रक्षा औद्योगिक रोडमैप को शीघ्र तैयार करने का आह्वान किया.

Also Read : Corona Update : राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, संक्रमित मिले इतने मरीज 

छठे फ्रांसीसी नेता है मैक्रों

यह छठी बार है कि फ्रेंच नेता को आमंत्रित किया गया है, मैक्रों से पहले, पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे 1976 और 1998 में पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रैंकोइस ओलांद ने 1980, 2008 और 2016 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More