और ज्यादा सताएगी ठंड, पड़ सकता है कोहरा
Weather: प्रदेश में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहाँ दिन का तापमान सामान है वहीं सुबह और शाम का तापमान में काफी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. तेज चलती हवाओं के असर से धूप बेअसर हो चुकी है, हालांकि रात के पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड अपने तेवर दिखा सकती है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते बारिश का कोई अनुमान नहीं जताया है. फिलहाल 23 दिसंबर तक मौसम के शुष्क ही बने रहने का अनुमान है. इस दौरान हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.
ठंड में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी –
आपको बता दें की प्रदेश में लगातार तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आने से ठंडक में भी इजाफा हो रहा है. इसका सीधा असर सड़कों पर दिखाई दे रहा है. सुबह कोहरे ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर घना कोहरा होने की आशंका जताई है.
कोहरे को लेकर अलर्ट –
गौरतलब है कि ठंड की मार के बीच मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. 20 और 21 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है. दिसंबर के महीने में यूपी में तापमान में भी बदलाव तेजी से दिख रहा है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है. कोहरे की सतही क्षैतिज दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर तक होने की आशंका है.
प्रमुख शहरों का तापमान-
अगर ठंड को लेकर प्रदेश के शहरों की बात करें तो लखनऊ-11.2, प्रयागराज-10.4 डिग्री, डिग्री,
मेरठ-18.2 डिग्री, बहराइच-9.8 डिग्री,बरेली-8.2 डिग्री, फुरसतगंज-18.8 डिग्री,गोरखपुर-9.2 डिग्री,झांसी-10.8 डिग्री का अनुमान जारी किया गया है.