Indian Navy CET 2023 नें 910 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल
Indian Navy CET 2023: Indian Navy में सिविलियन प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आज, 18 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन करना शुरू हो गया है. इंडियन नैवी की सीईटी 2023 में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Indian Navy CEt 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है, सीईटी 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आवेदन करने से पहले पूरे भर्ती नोटिफिकेशन को देखें, जिसमें योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन शर्तों की पूरी जानकारी दी गई है.
रजिस्ट्रेशन की तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 18-122-2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 31-12-2023
रिक्त पद
इंडियन नैवी सिविलियन प्रवेश परीक्षा 2023 के जरिए कुल 910 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इंडियन नैवी सीईटी 2023 के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 295 रुपए जमा कराने होंगे वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
Indian Navy CET 2023 परीक्षा पैटर्न:
Indian Navy CTET 2023 में सभी शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी में होंगे.
Also Read : Central University Jammu ने गैर शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, पढें पदों की डिटेल्स
Indian Navy CEt 2023 के लिए आवेदन के लिए इन स्टेप को करें फॉलों
– www.joinindiannavy.gov.in को Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
– होम पेज पर Join Navy लिंक पर क्लिक करें
– अब आगे बढ़ें,’ways to join’ पर क्लिक करें, फिर ‘civilians’ पर क्लिक करें
– अब सीईटी 2023 के लिंक INICET पर क्लिक कर आवेदन करें.
– आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
– आवेदन फॉर्म भेजें और उसका प्रिंटआउट रखें, अगर आवश्यकता होगी.