Parliament Security Breach Case में पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, कहा – ‘घटना के पीछे कौन, क्या थे मंसूबे… ‘
Parliament Security Breach Case : संसद पर हुए हमले की 22 वीं बरसी पर एक बार फिर से संसद को शिकार बनाया गया था. जिससे इसमें संसद की सुरक्षा में भारी लापरवाही सामने आयी है. इस हमले से नाराज विपक्ष लगातार पीएम मोदी की इस मामले पर चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा कर रहा था. ऐसे में आज पीएम मोदी इस संसद कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया की है. पीएम मोदी ने कहा है कि, ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन, दो व्यक्तियों ने सदन में घुसकर स्मॉक बम से हमला किया और स्मॉक बम ने सदन में पीला धुआं फैलाया. इससे सांसदों की जान भी खतरे में थी. लेकिन पुलिस ने तुरंत ही सदन में घुसने वाले और सदन के बाहर उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.वर्तमान में पुलिस समेत कई एजेंसी मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएम मोदी ने कही ये बात
आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में संसद हमले पर बोलते हुए कहा है कि, ”इस मुद्दे पर वाद-विवाद या प्रतिरोध के बजाय इसकी गहराई में जाना जरूरी है. ऐसा करने पर ही मामले का समाधान मिल सकेगा. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा रहा है. इन दिनों शीतकालीन सत्र भी चल रहा है, मगर सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा है.”
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि, “संसद में घटित हुई घटना की गंभीरता को कम करने नहीं आंका जाना चाहिए. स्पीकर महोदम ओम बिड़ला गंभीरता के साथ इस मामले को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों की तरफ से भी इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है. इसके पीछे कौन से तत्व शामिल हैं. इसकी भी गहराई में जाना जरूरी है. एक साथ आकर समाधान ढूंढना होगा. ऐसे विषय पर प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए. ”
जाने क्या है पूरा मामला ?
13 दिसंबर को जब पूरा देश संसद पर हुए आतंकी हमले की 22 वीं बरसी मना रहा था, उसी दिन संसद में आक्रोश के इरादे से विजिटर कार्ड से संसद में दाखिल हुए दोनों युवकों ने विजिटर्स गैलरी से कूदकर सीधे सदन में पहुंच गए. इसके बाद अपने जूतों में छिपाकर लाए स्मॉक गैस संसद भवन में छोड़ने लगे. जिसके कारण सदन में धुआं – धुआं फैल गया. इन दोनों युवकों को की पहचान सागर शर्मा (लखनऊ) और मनोरंजन डी (मैसूर) के तौर पर हुई है.बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश पर ये दोनों युवा संसद की कार्यवाही देखने के लिए पास जारी किए गए थे.
जिस समय सदन के अंदर ये सब हो रहा था, उसी समय इनके ही साथियों ने संसद के बाहर भी हंगामा किया. नीलम और अमोल शिंदे नाम के दो लोगों ने ट्रांसपोर्ट भवन की ओर वाले संसद के गेट के बाहर स्मॉक गैस छोड़ी और नारेबाजी भी की. पुलिस ने इन दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया था.
Also Read : ”सूरत डायमंड बोर्स” का आज PM Modi करेंगे उद्घाटन, वाराणसी को देंगे 19,150 करोड़ की सौगात
Parliament Security Breach Case में छह आरोपित हुए गिरफ्तार
इस मामले में अबतक छह आरोपितो को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपित ने इस मामले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ यूएपीए धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले की जांच करने के लिए भी एक कमेटी गठित की गई है, पहले आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.