जेटली मानहानि केस: केजरीवाल को मिली जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पांच अन्य को मानहानि के एक मामले में गुरुवार को एक अदालत से जमानत मिल गई। अगली तारीख 19 मई मुकर्रर हुई है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत 6 आप नेताओं पर उनका नाम कथित डीडीसीए घोटाले में घसीटे जाने को लेकर आपराधिक मानहानि का केस दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दायर किया हुआ है।
निचली अदालत ने केजरीवाल तथा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा व दीपक वाजपेयी को जमानत दे दी। केजरीवाल तथा अन्य नेताओं को सात अप्रैल को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए मार्च में सम्मन जारी किया गया था।
गुरुवार को पेशी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष, संजय सिंह और दिलीप पांडे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे। कोर्ट परिसर के बाहर जमा आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।