आराजीलाईन ब्लाक पर एक-दूजे के हुए 57 जोड़े
वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल व एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दो ब्लाकों के 57 जोड़े एक-दूजे के हुए. सभी घरातियों व बारातियों के लिए भोजन व मिष्ठान व्यवस्था की गई थी.
समारोह में मुख्य अतिथि व रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना देवी व प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल द्वारा वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हवन-पूजन व मंत्रोच्चार के बीच विवाह सम्पन्न कराया गया.
Also Read : योग और नक्षत्र के महासंयोग के बीच पीएम मोदी करेंगे स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन
मुस्लिम समुदाय के दो जोड़ों का मौलवी ने कराया कराया
विवाह मंडपों को भव्यरूप से सजाया गया था, मंगलगीत गूंज रहे थे. परम्परा अनुसार कन्या पक्ष की महिलाओं ने विवाह और गारी गीत प्रस्तुत किये. इसके अलावा आराजी लाइन क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के दो जोड़े वर वधुओं का मौलवी ने निकाह सम्पन्न कराया. खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल के साथ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल व विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल ‘नीलू‘ के प्रतिनिधि वंश नारायण पटेल ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही नव दम्पतियों को उपहार स्वरूप बर्तन, गहने, वस्त्र आदि के साथ वैवाहिक प्रमाण पत्र दिये गये. इस मौके पर विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि यह सरकार गरीबों की हितैषी है. सामूहिक विवाह योजना के दौरान सभी वर वधुओं को 51हजार रुपये के विभिन्न उपहार दिये जाते हैं. कन्याओं के बैंक खाते में 35 हजार रुपये जीवन यापन के लिए भेजे जाते हैं. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण सेवापुरी अभिषेक सिंह, संजीव सिंह, जगनारायण पटेल, मोहम्मद अनवर, श्रीप्रकाश यादव, सचिव राहुल राम, महेंद्र प्रताप सहित ब्लॉक के कर्मचारी रहे.