वाराणसी : चोरों ने एक ही रात दो मकानों को बनाया निशाना, एक लाख का माल ले उड़े
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया. चोर दोनों मकानों से करीब एक लाख के नकदी, आभूषण आदि ले गये.
जानकारी के अनुसार घमहापुर के जीउत पटेल अपने घर के बरामदे में परिवार के साथ सो रह थे. कड़ाके ठंड में सभी रजाई में दुबके हुए थे. देर रात चोर पड़ोसी के छत से जीउत के छत पर आये फिर आंगन से स्टोर रूम में प्रवेश कर गये. चोरों ने कमरे का ताला तोडा और आमारी का लाक तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व 24 हजार रूपये ले उड़े.
Also Read : वाराणसी में प्रेमी युगल का घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें वजह
भुक्तभोगियों ने कहा-चोरों ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया था
भुक्तभोगी जीउत पटेल गुरूवार की भोर में जब उठे तो देखा कि कमरा खुला, ताला टूटा व समान बिखरे पड़े थे. आलमारी से सोने के दो जोड़ी कान के टप्स, एक अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी बिछिया, 24 हजार नगद गायब थे. जीउत पटेल के अनुसार चोरी लगभग 90 हजार की हुई है. वहीं चोर जीउत पटेल के पड़ोसी रामवचन पटेल के घर से एंड्रायड मोबाइल व सात हजार रूपये चुरा ले गये. भुक्तभोगियों के अनुसार चोरों ने उन्हें कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया था. इसके कारण उन्हें कोई आहट मिल सकी. वह गहरी नींद में सोये रह गये. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की औपचारिकता पूरी कर चली गई, हर चोरी की तरह इन भुक्तभोगियों को भी बरामदगी का भरोसा दिलाया गया है.