वाराणसी : मोहनसराय में छुट्टा सांड़ के हमले से चली गई 103 वर्षीय वृद्ध की जान
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित ब्राह्मण बस्ती में बुधवार की दोपहर आतंक का पर्याय बने छुट्टा सांड़ के हमले से 103 वर्षीय कृष्णदेव मिश्रा उर्फ हीरा की मौत हो गयी. गांव के सम्मानित बुजुर्ग की मौत से शोक की लहर छा गई.
Also Read : मोहनसराय हाईवे पर ट्रक के धक्के से डिवाइडर से टकराई कार, दम्पती घायल
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मिश्रा के पिता कृष्ण देव मिश्र उर्फ हीरा अपने मकान के सामने खड़े थे. इसी दौरान अचानक पीछे से छुट्टा सांड़ आया और उन्हें उठाकर पटक दिया. इसके बाद भी सांड़ उन पर हमले किये जा रहा था. यह देख आसपास के लोग दौड़े और सांड़ को मार भगाया. इस दौरान कृष्ण देव मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
परिवार और आसपास के लोग घायल हीरालाल को निजी अस्पताल में ले गये. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्षेत्र में है सांड़ का आतंक, रास्ता बदल लेते हैं लोग
बता दें कि इस सांड़ के आतंक से लोग डरे रहते हैं. लोगों का कहना है कि यदि वह किसी को किसी रास्ते या पगडंडी पर आता दिख जाता है तो लोग भाग खड़े होते हैं या रास्ता बदल लेते हैं. गौरतलब है कि सांड़ के हमलों से बनारस शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग घायल हो चुके हैं. छुट्टा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर दे रहे हैं. इसे लेकर किसान समय—समय पर छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए मांग करते रहते हैं. सांड़ तो बाकायदा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है.