वाराणसी : तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग करनेवाला युवक गिरफ्तार
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर स्थित लान के पीछे तिलकोत्सव समारोह के दौरान डीजे पर डांस के दौरान फायरिंग करनेवाले युवक को पुलिस ने सोमवार को चांदमारी रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम विशाल सिंह है और वह दांदूपुर का निवासी है.
Also Read : वाराणसी : युवती ने राजघाट पुल से गंगा में लगाई छलांग
गौरतलब है कि घटना 22 नवम्बर को हुई थी. यहां ज्ञान सिंह के बेटे मोहित सिंह का तिलकोत्सव था. कन्या पक्ष तिलक चढ़ाकर लौट चुका था. परिवारवाले और परिचित भोजन कर रहे थे और युवक डीजे पर डांस कर रहे थे.
दूल्हे के भाई को लगी थी गोली
डांस के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे मोहित सिंह का भाई रोहित गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसकी पीठ में गोली लगी थी. घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. इस मामले में परिवारवालों की ओर से तहरीर नही दी गई तो थाने के दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. आरोपित की पहचान फायरिंग के दौरान के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से हुई।