सनसनी : बलिया में पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने लगा ली फांसी
बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवड़ीह गांव में लोमहर्षक घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. रविवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. रात लगभग 11 बजे एक ही परिवार के चार लोगों के शव बगीचे में मिले. इनमें एक महिला समेत दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. जबकि एक व्यक्ति का शव वहीं पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read : वाराणसी : चोलापुर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी
महिला के मायकेवालों ने पुलिस को दी थी सूचना
जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में यह घटना हुई. देवडीह गांव निवासी मोहन राम के श्रवण राम ने अपनी पत्नी शशिकला देवी (35) पुत्र सूर्या राव व दुधमुंहे चार माह के बेटे मिट्ठू की धारदार हथियार से घर के पास आम के बगीचे में हत्या कर शव को वहीं फेंक दिया था. इसके बाद पास में ही एक पेड़ पर चढ़कर रस्सी से फांसी लगा ली. इस सम्बंध में मृतका शशिकला के ससुराल से पुलिस को फोन किया गया था कि उनकी पुत्री के साथ उसके पति ने मारपीट की है. इसके बाद से उसका पता नही चल रहा है. सूचना पर पीआरबी पहुंची लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. फिर पीआरबी लौट गयी. कुछ देर बाद शशिकला के मायकेवालों ने फिर पुलिस से शिकायत की तो थाने की फोर्स मौके पर पहुचीं.
सुसाइड नोट में पति ने ली घटना की जिम्मेदारी
घर और आसपास की छानबीन के दौरान बगीचे में शव दिखाई दिये. तब लोगों को घटना की जानकारी हुई. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स बुला ली गई थी. घटनास्थल पर मृतक श्रवण की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला. नोट में उसने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सोमवार की सुबह से ही पूरे बलिया में इस घटना की चर्चा रही. यही नही मीडिया के जरिए देशभर की सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई. जिसने इस घटना के बारे में सुना वह दंग रह गया.