हम हमेशा जिंदगी में यही देखते और सुनते आए है कि जिंदगी में रिश्ता टूटते ही इंसान भी टूट जाता है. फिर वह चाहे ब्रेकअप हो या तलाक इन सब के टूटने के बाद आदमी खुद को बा मुश्किल संभाल पाता है. लेकिन इन सब के बीच चीन में इसके विपरीत देखने को मिल रहा है जहाँ ब्रेकअप या तलाक होने के बाद लोग बड़ी पार्टियां आयोजित कर ख़ुशी से तस्वीरे ले रहे हैं. कहने का मतलब यह है की रिश्ता टूटने के बाद जश्न मना रहे हैं. जी, हाँ आपने जो देखा और सुना वह सचमुच सही है. चीन में एक महिला ने रिश्ता तोड़ने के बाद तलाक का जश्न मनाया है. जिसकी तस्वीरें उसने सोशल मीडिया में शेयर की जिसके बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गयी.
तलाक के बाद दी पार्टी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, सॉन्ग नाम की एक महिला ने जून में दक्षिणपूर्वी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया. उसकी चार शादी टूट चुकी थी. इस ख़ुशी में महिला ने दोस्तों और रिश्तेदारों संग एक पार्टी का आयोजन किया गया जहाँ लाल रंग के पोस्टर में लिखा गया कि एक घटिया शादी का अंत हुआ .हमारे दोस्त को एक बार फिर सिंगल होने पर बधाई.
पछुवा हवा से बदलेगा मौसम का मिजाज, क्या बरसेंगे बादल?
इतना ही नहीं महिला ने तलाक के दौरान ही एक फोटोग्राफर को हायर कर लिया था जिसके बाद वह लगातार उसकी तस्वीर क्लिक करता रहा है. जब महिला ने अपने पूर्व पति से तलाक का कागज हासिल किया तो उसे तभी पता चल गया था कि वह महिला को धोखा दे रहा है. इसके बाद उसने तलाक देकर नई पारी शुरू करने का फैसला किया. तलाक के बाद महिला ने तलाक के फोटो सोशल मीडिया में हैशटैग #DIVORCE के साथ पोस्ट किया. वहीँ इस हैशटैग्स को 2.7 मिलियन व्यूज मिली जबकि
#DIVORCEPHOTOGRAPHY को 8.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.