IND vs SA:पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
कौन होगा विकेट कीपर ?
स्पोर्ट्स डेस्क: अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का आज से आगाज होरहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाएगा. यह मुकाबलाभारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम कीकप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाईएडन मार्करम के हाथों में होगी.
Hotstar पर देख सकेंगे फ्री मैच-
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा भारत-साउथ
अफ्रीका सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. यानी, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
ओपनिंग को लेकर माथापच्ची –
टीम में शुभमन गिल की वापसी की बाद अब टीम में ओपनिंग को लेकर माथापच्ची हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज ने ओपनिंग की थी लेकिनगिल के आ जाने के बाद अब इसमें सस्पेंस हो गया है कि टीम में ओपनिंगकौन करेगा. वैसे तो गायकवाड़ का जिस तरह का फॉर्म रहा है, उस हिसाबसे उनको पहले मैच में बाहर बैठाना बहुत मुश्किल होगा. टीम में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की तुलना हुई तो सबसे पहले जायसवाल को मौकामिलेगा .
कौन होगा विकेट कीपर ?
टी20 सीरीज में टीम इंडिया की विकेट के पीछे कमान कौन संभालेगा, यानी विकेटकीपर कौन होगा. इसके लेकरभी कप्तान सूर्या को मंथन करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशानकिशन और जितेश कुमार दोनों ही दावेदार हैं. लेकिन किशन बेहतरीन फॉर्ममें है जबकि जितेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो मैचों में मौकामिला है.
बिश्नोई के खेलने पर सस्पेंस-
टीम में कुलदीप यादव और आलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी के बाद टीम में रबी बिश्नोई को खिलाने पर सस्पेंस हो गया है. जडेजा हुए कुलदीप की जोड़ी के आगे बिश्नोई जगह बनाने मेंअसफल होंगे. लेकिन इस समय वह टी-20 नं. एक गेंदबाज हैं. बिश्नोईको हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ़थे टूर्नामेंट चुना गया था.
यूपी में टेनीक्वायट को दिया जाएगा बढ़ावा, बनाया संग़ठन
दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम:
एडेन मार्कराम(कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी(पहला और दूसरा T20 ),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन(पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविडमिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्सतथा लिजाद विलियम्स.
भारत की T20 टीम-
यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव,
अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार तथा दीपक चाहर.