शादी में पहुंचे बिन बुलाये मेहमानों ने किया बवाल, नकदी व आभूषण लूटकर भागे
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास परिसर में गुरूवार की रात वैवाहिक समारोह के दौरान नशे की हालत में पहुंचे चार बिन बुलाये मेहमानों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हमलावर दूल्हे के भांजे प्रदीप कुमार को घायल कर नकदी और आभूषण से भरा बैग ले भागे. इस मामले में कन्या की मां उषा देवी ने चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. आरोप है कि आरोपित बैग में रखे 70 हजार रूपये और आभूषण लूटकर भाग गये हैं. घायल प्रदीप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : बिग ब्रेकिंग – वाराणसी में एक साथ परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बलिया के बेल्थरा रोड से आई थी बारात
जानकारी के अनुसार कांशीराम आवासीय योजना परिसर की उषा देवी की बेटी पूजा की बलिया जिले के मोहन के बेटे मोहित से शादी थी. बारात बलिया जिले के बेल्थरा रोड थाना क्षेत्र के मालदा शकित बेल्थरी गांव से आई थी. दर्जनों बाराती आए थे. द्वारपूजा के बाद कन्या पक्ष बरातियों के आवभगत में लगा था. इस दौरान दूल्हे का भांजा प्रदीप बरात के मालिक की भूमिका में बैग में रूपये व दूल्हन को चढ़ाने के लिए आभूषण बैग में लेकर मौजूद था. उषा का कहना है कि इसी दौरान कांशीराम आवास के शिवा, वीडीए कालोनी नार्मल स्कूल के गब्बर हेला, इमिलिया घाट के राजेश और उसके भाई गोपी नशे की हालत में पहुंचे. चोरो डीजे पर नाच रहे बरातियों से मारपीट करने लगे. इससे अफरातफरी मच गई. यह देख प्रदीप ने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. उसके पास के बैग में रखे नकदी और आभूषण लूटकर भाग निकले।
पुलिस की मौजूदगी में हुई दुल्हन की विदाई
डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रदीप को शिवपुर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल प्रदीप को मलदिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में पुलिस की मौजूदगी में रात एक बजे दुल्हन की विदाई हो सकी. पुलिस आरोपितों की तलाश में उनके घर पहुंची तो चारो फरार थे. दुल्हन की मां का कहना है कि हमलावर मनबढ़ और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं.