दो थानों की पुलिस ने छह शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के कई दिनों के बाद मंडुवाडीह और शिवपुर पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर घटनाओं के खुलासे का दावा किया है. मंडुवाडीह पुलिस ने एक चोर के पास से चोरी के एक लाख 30 हजार रूपये बरामद किया है. जबकि शिवपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र के 11 बड़ी चोरियों के बाद हुई किरकिरी के बाद पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद चोरी के नकदी और आभूषण में से बरामद सामान चोरी गये माल का एक हिस्सा भी नही है. पुलिस के इस गुडवर्क के पीछे यह कहा जा रहा है कि उसने अपनी सक्रियता के दावों उड़ रही धज्जियों और नागरिक सुरक्षा पर उठ रहे पर पर्दा डालने का काम किया है.
Als0 Read : वाराणसी में सुरक्षा गार्ड की खुदकुशी मामले में सट्टेबाज गिरफ्तार
मंडुवाडीह पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के चुना पुराना स्थान
जानकारी के अनुसार मंडुवाडीह पुलिस ने चोरी के आरोपी शेरू उर्फ रोहित विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनन्दन खोजवां का निवासी है. पुलिस ने इसे एफसीआई गेट के समीप से गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख 30 हजार रुपये बरामद करने का दावा किया है. हालांकि पुलिस महकमे में इनकाउंटर व गिरफ्तारी के लिए दशकों से यह चर्चित स्थान रहा है. पुलिस इस स्थान का उपयोग अक्सर करती रहती है. इस बार भी पुलिस ने यही स्थान चुना.
डा. अनुराग है गिरोह का सरगना
उधर, शिवपुर पुलिस ने एक बाल 17 वर्षीय नाबालिग समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की विभिन्न घटनाओं के खुलासे का दावा किया है. इनके पास से तीन मोबाइल, छह जिंदा व खोखा कारतूस, एक राड और 51 हजार रूपये बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार क्राइस्ट नगर कालोनी चांदमारी के उत्कर्ष िंसंह, परमानंदपुर के विवेक कुमार, बड़ा लालपुर के करन राजभर, मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के सहसपुर पुरूषोत्तमपुर के डा. अनुराग पटेल हैं. यह डा. अनुराग भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित शंकर धाम कालोनी शशि अपार्टमेंट के 104 नम्बर फ्लैट में रहता है. इसके अलावा इन चोरों के गिरोह में परमानंदपुर रोड के पास का एक नाबालिग चोर भी था. उसकी उम्र 17 वर्ष है। इनके पास से 51 हजार रूपये, सोने की चेन, ब्रेसलेट व दो जोड़ी चांदी की पायल, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं. इनमें डा. अनुराग पटेल और उत्कर्ष सिंह शातर चोर हैं. शिवपुर थाने में इनके खिलाफ पहले से करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है डा. अनुराग इस गिरोह का सरगना है.