ससुराल में शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली नकीब गांव के पास सोमवार की रात छुट्टा पशु से बाइक की टक्कर में युवक राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. राजबहादुर के घर में शादी थी और वह अपनी ससुराल में शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था, इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. शादी की खुशी मातम में बदल गई.
Also Read : UP Crime : बार एंड रेस्टोरेंट की छत से गिरकर मैनेजर की मौत
शादी की खुशी की जगह पसरा मातम
रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी राजबहादुर (38) रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहकर काम करता था. परिवार के वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए वह कुछ दिन पहले घर आया था. सोमवार को वह शादी का कार्ड लेकर अपनी ससुराल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के विजयापार गया था. देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली नकीब गांव के पास पहुंचा तभी अचानक उसकी बाइक के सामने छुट्टा पशु आ गया. मवेशी से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में राजबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक राजबहादुर की पत्नी सुनीता, पुत्री मंजू (20) व पुत्र समीर (15) हैं. मृतक का भाई इस समय गांव का प्रधान है. सूचना पर रौनापार थाना प्रभारी संजय कुमार पाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.